US Presidential Election 2024; Barack Obama | ओबामा बोले- बाइडेन की जीत मुश्किल, वे मैदान छोड़ दें: 65% डेमोक्रेटिक वोटर भी उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ; ट्रम्प के सामने कमला हैरिस संभव


वाशिंगटन36 मिनट पहलेलेखक: वॉशिंगटन से भास्कर के लिए यशवंत राज

  • कॉपी लिंक
तस्वीर 13 दिसंबर, 2016 की है। इसमें तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा व्हाइट हाउस कॉम्प्लेक्स के आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग स्थित साउथ कोर्ट ऑडिटोरियम में उपराष्ट्रपति जो बाइडेन की स्पीच सुन रहे थे। - Dainik Bhaskar

तस्वीर 13 दिसंबर, 2016 की है। इसमें तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा व्हाइट हाउस कॉम्प्लेक्स के आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग स्थित साउथ कोर्ट ऑडिटोरियम में उपराष्ट्रपति जो बाइडेन की स्पीच सुन रहे थे।

हाई वोल्टेज ड्रामे में तब्दील हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जो बाइडेन के लिए सियासी कॅरियर के अंत का काउंट डाउन साबित हो रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडेन की खराब सेहत, अपनी ही डेमोक्रेटिक पार्टी में ढीली होती पकड़ और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सामने उखड़ते पांव… कुल मिलाकर बाइडेन अब मैदान से हटते नजर आ रहे हैं।

राष्ट्रपति पद के लिए अब उपराष्ट्रपति कमला देवी हैरिस (59) ट्रम्प के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी की फ्रंट रनर बनकर उभरी हैं। अब तक बाइडेन के सबसे बड़े पैरोकार रहे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी आखिर कह दिया कि बाइडेन की जीत मुश्किल है, वे मैदान छोड़ दें।

इस बीच, 65% डेमोक्रेटिक वोटर बाइडेन की उम्मीदवारी के खिलाफ हैं। ट्रम्प के जख्मी होने से एकदम से बढ़ी लोकप्रियता और अब बाइडेन के कोरोना पॉजिटिव होने से डेमोक्रेटिक प्रत्याशी में बदलाव के आसार बढ़े हैं। प्रतिनिधिसभा की स्पीकर रहीं नैंसी पेलोसी ने भी कहा, बाइडेन अब चुनाव के मैदान से हट जाएं।

डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं।

डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं।

कमला को भारतवंशी और महिला होने का फायदा, कार्यकाल में अनुभव भी बटोरा
राजनीतिक विश्लेषक टोनी एडम के अनुसार अब डेमोक्रेट्स के पास कमला का कोई विकल्प नहीं है। कमला के पक्ष में सबसे बड़ा फैक्टर उनका भारतवंशी, अश्वेत और महिला होना है। ये सब डेमोक्रेटिक पार्टी का सबसे बड़ा वोटबैंक है।

चार साल तक उपराष्ट्रपति रहने के कारण कमला को खासा प्रशासनिक अनुभव हो गया है। पूर्व में वे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी रह चुकी हैं। कमला ने अपना कार्यकाल लो प्रोफाइल रहकर गुजारा है। इससे डेमोक्रेटिक पार्टी में उनके विरोधी कम और समर्थक ज्यादा हैं।

डेमोक्रेट्स को प्रत्याशी बदलने पर जल्द फैसला करना होगा, चंदे में ट्रम्प आगे हुए

  • डेमोक्रेटिक पार्टी का कन्वेंशन अगस्त के मध्य में होगा, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी को इससे पहले उम्मीदवारी पर निर्णय करना होगा।
  • नवंबर में चुनाव से पहले फंड रेजिंग भी होगी। चंदे में अब तक पीछे रहे ट्रम्प आगे हो गए हैं। ट्रम्प के पास 2383 करोड़ रुपए, बाइडेन के पास 2007 करोड़ का चंदा है।
  • बाइडेन की उम्मीदवारी के पक्ष में रहे डेमोक्रेटिक डेलीगेट्स बहुमत से दूसरे प्रत्याशी को चुन सकते हैं।
  • कमला हैरिस की दावेदारी को पार्टी की वोटिंग में गवर्नर न्यूसम, जॉश शैपिरो और वी मूर और एंडी बेशहीर चुनौती दे सकते हैं।

एपी, एनओआरसी सर्वे में श्वेत वोटर भी बाइडेन के विरोध में

वोटर्स की राय श्वेत अश्वेत हिस्पैनिक कुल डेमोक्रेट्स
बाइडेन चुनाव लड़ें 32% 50% 33% 35%
नाम वापस लें 67% 49% 64% 65%

अमेरिका की कुल 33 करोड़ आबादी में से 60% श्वेत वोटर हैं।

ये खबरें भी पढ़े…

दावा-अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 6 घंटे ही काम कर पाते हैं: वे जल्द थका महसूस करने लगते हैं; उनकी सेहत पर ट्रम्प उठा रहे सवाल

अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रम्प आमने-सामने होंगे। लेकिन उससे पहले आई एक्सियोस की रिपोर्ट ने बाइडेन की खराब सेहत पर कई सवाल उठाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही काम कर पाते हैं…यहां पढ़े पूरी खबर

नाटो समिट में बाइडेन की जुबान फिसली: पहले जेलेंस्की को पुतिन फिर कमला हैरिस को ट्रम्प कहा, आलोचना पर बोले- इससे नुकसान तो नहीं हुआ

अमेरिका में बाइडेन की उम्र और उनकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बीच 81 साल के राष्ट्रपति ने नाटो समिट में कई लोगों के नाम गलत बोलकर अपनी राष्ट्रपति पद पर बने रहने की योग्यता पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं…यहां पढ़े पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *