US President Joe Biden; Death Penalty | Life Imprisonment | बाइडेन ने 37 लोगों की फांसी को उम्रकैद में बदला: कहा- पीड़ित परिवारों के लिए मेरी संवेदना, लेकिन फैसले से पीछे नहीं हट सकता


वॉशिंगटन3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल की समाप्ती से चंद दिन पहले 37 लोगों की मौत की सजा को घटाकर आजीवन कारावास में बदल दिया है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को इसे लेकर एक बयान भी जारी किया है। फॉक्स न्यूज के मुताबिक इन 37 लोगों में लॉ इन्फोर्समेंट ऑफिसर, किशोर और कुछ अन्य कैदी शामिल हैं।

व्हाइट हाउस ने कहा- राष्ट्रपति बाइडेन सिर्फ आतंकवाद और घृणा प्रेरित सामूहिक हत्या के लिए मौत की सजा का समर्थन करते हैं।

व्हाइट हाउस ने बाइडेन की तरफ से कहा कि राष्ट्रपति इन लोगों के द्वारा किए गए अपराधों की निंदा करते हैं। वह उन पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करते हैं। हालांकि अब वह इस फैसले से पीछे नहीं हट सकते हैं। नई सरकार को इन लोगों के खिलाफ फिर से फांसी देने की प्रोसेस शुरू करने की परमिशन नहीं दे सकते।

बाइडेन ने अब तक 65 लोगों की सजा माफ की

जस्टिस डिपार्मेंट के अनुसार 13 दिसंबर तक जो बाइडेन ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यकाल में 65 लोगों की सजा माफ की है जबकि 1,634 कैदियों की सजा कम की है। सिविल सोसाइटी के कई लोगों ने इस फैसले के लिए बाइडेन की तारीफ करते हुए उन्हें हिम्मती बताया है।

इक्वल जस्टिस इनिशिएटिव के फाउंडर ब्रायन स्टीवेन्सन का कहना है कि बाइडेन का यह फैसला एक जरूरी कदम है। यह फैसला संदेश देता है कि मौत की सजा हमारी सुरक्षा परेशानियों का जवाब नहीं है।

इक्वल जस्टिस इनिशिएटिव के फाउंडर ब्रायन स्टीवेन्सन ने बाइडेन के इस फैसले को अमेरिका के इतिहास का एक जरूरी मोड़ बताया है।

इक्वल जस्टिस इनिशिएटिव के फाउंडर ब्रायन स्टीवेन्सन ने बाइडेन के इस फैसले को अमेरिका के इतिहास का एक जरूरी मोड़ बताया है।

दो हफ्ते पहले 1500 लोगों की सजा घटाई थी

बाइडेन ने दो हफ्ते पहले 1500 कैदियों की सजा घटाने का ऐलान किया था। ये सभी कैदी कोरोना महामारी के दौरान जेल से रिहा किए गए थे और घर में नजरबंद थे।साथ ही उन्होंने ऐसे 39 अपराधियों की सजा माफ कर दी जो हिंसक अपराध में शामिल नहीं थे।

इससे पहले जो बाइडेन ने अपने बेटे हंटर बाइेडन की सजा को भी माफ कर दिया था। हंटर बाइडेन अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में सजा का सामना कर रहे थे।

अपने बेटे की सजा माफ करने को लेकर जो बाइडेन का कहना था कि मुझे कानून व्यवस्था पर पूरा यकीन है, लेकिन राजनीति ने इसे गंदा कर दिया है। यह न्याय व्यवस्था की नाकामी है। हंटर के मामले को देखने वाला कोई भी समझदार शख्स यह जानता होगा कि उसे सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह मेरा बेटा है।

————————————————–

यह खबर भी पढ़ें…

​​​​​ट्रम्प बोले- मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते:संविधान ने उन्हें ऐसा करने से रोका; विपक्ष का आरोप असली ताकत मस्क के पास

डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि इस सरकार में राष्ट्रपति की असल ताकत इलॉन मस्क के पास होगी। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि आने वाले वक्त में मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं। ट्रम्प ने इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। ट्रम्प का कहना है कि इलॉन मस्क कभी अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *