US Los Angeles Christian Play School Viral Video | US News | लॉस एंजेलिस के स्कूल में बच्चे को उलटा लटकाकर पीटा: कर्मचारी ने 4 साल के बच्चे को जमीन पर पटका; स्कूल ने गलती मानी


लॉस एंजेलिस3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में स्कूल में बच्चे के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल। - Dainik Bhaskar

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में स्कूल में बच्चे के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल।

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में स्कूल के कर्मचारी ने चार साल के बच्चे की पिटाई कर दी। कर्मचारी ने पहले बच्चे को उलटा लटकाया। इसके बाद उसने बच्चे को जमीन पर पटका और अपने हाथ से उसे मारने की कोशिश की। घटना एक महीने पहले की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

स्कूल का नाम किंडर किड्स क्रिश्चियन प्ले स्कूल है। बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गंभीर चोट होने के कारण उसका अब भी इलाज चल रहा है।

किंडर किड्स क्रिश्चियन प्ले स्कूल के पिटाई का वीडियो 14 मार्च का है, जो अब सामने आया है।

किंडर किड्स क्रिश्चियन प्ले स्कूल के पिटाई का वीडियो 14 मार्च का है, जो अब सामने आया है।

बच्चे के हाथ-पैरों में चोट
बच्चे की मां ब्रीएन बैटल के मुताबिक, बच्चे के दोनों हाथ और पैर में चोट है। मां ने कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की है। इस बात का तब खुलासा हुआ जब बैटल ने अपने बच्चे की पिटाई की बात एक अन्य कर्मचारी से कहीं।

कर्मचारी ने बैटल को वीडियो दिखा दिया, जिसमें उसके बच्चे की पिटाई की गई थी। इसके बाद बैटल ने स्कूल से वीडियो मांगा। स्कूल ने वीडियो में छेड़छाड़ कर पिटाई का पार्ट हटा दिया। फिर स्कूल ने अपनी गलती मानी और कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया। अब बैटल की मांग है कि स्कूल का लाइसेंस रद्द कर दिया क्योंकि स्कूल ने उनसे वीडियो के बारे में झूठ बोला था।

तस्वीर में देखिए बर्बरता….

सबसे पहले कर्मचारी ने चार साले बच्चे के पैर पकड़े।

सबसे पहले कर्मचारी ने चार साले बच्चे के पैर पकड़े।

तस्वीर में साफ देखा जा सकता है की कैसे कर्मचारी ने बच्चे को उलटा लटकाया है।

तस्वीर में साफ देखा जा सकता है की कैसे कर्मचारी ने बच्चे को उलटा लटकाया है।

फिर बच्चे को जमीन पर पटका और उसे दबा दिया।

फिर बच्चे को जमीन पर पटका और उसे दबा दिया।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *