US halts military aid to Ukraine | अमेरिका ने यूक्रेन की सभी सैन्य मदद रोकी: ट्रम्प की बहस के 3 दिन बाद ऐलान; US प्रेसिडेंट बोले- जेलेंस्की शांति नहीं चाहते


वॉशिंगटन डीसीकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
व्हाइट हाउस में ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच हुई बहस के 3 दिन बाद ये मदद रोकी गई है। - Dainik Bhaskar

व्हाइट हाउस में ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच हुई बहस के 3 दिन बाद ये मदद रोकी गई है।

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बहस के 3 दिन बाद अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद रोकने का ऐलान किया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। ऐसी मदद जो अमेरिका से अभी तक यूक्रेन नहीं पहुंची है, उसे भी रोक दिया गया है। इसमें पोलैंड तक पहुंच चुका सामान भी शामिल है।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार यूक्रेन को रोकी गई मदद तब तक बहाल नहीं की जाएगी, जब तक राष्ट्रपति ट्रम्प को यह यकीन नहीं हो जाता कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की वास्तव में शांति चाहते हैं। यूक्रेन को सैन्य मदद रोके जाने को लेकर फिलहाल अमेरिकी रक्षा विभाग और न ही राष्ट्रपति ट्रम्प ने कोई टिप्पणी की है।

डोनाल्ड ट्रम्प और वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच 28 फरवरी को मुलाकात हुई थी। US प्रेसिडेंट के ओवल ऑफिस में दोनों के बीच बहस हो गई थी।

डोनाल्ड ट्रम्प और वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच 28 फरवरी को मुलाकात हुई थी। US प्रेसिडेंट के ओवल ऑफिस में दोनों के बीच बहस हो गई थी।

जेलेंस्की की सैन्य मदद रोकने से कुछ घंटे पहले ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा-

QuoteImage

जेलेंस्की नहीं चाहते कि जब तक उन्हें अमेरिका का समर्थन हासिल है, तब तक शांति हो। यह जेलेंस्की की तरफ से दिया गया सबसे खराब बयान है। अमेरिका इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

QuoteImage

यह खबर अपडेट हो रही है…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *