US Australia Philippines military exercise in south china sea | साउथ चाइना सी में ऑस्ट्रेलिया-फिलीपींस के साथ अमेरिका का युद्धाभ्यास: एक्सरसाइज के तहत एक शिप को डुबाया; चीन ने अभ्यास पर आपत्ति जताई


मनीला15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
साउथ चाइना सी में अमेरिका और फिलीपींस के 16 हजार सैनिकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और 14 देशों के मिमिलिट्री ऑपजरवर्स का युद्ध अभ्यास जारी है। - Dainik Bhaskar

साउथ चाइना सी में अमेरिका और फिलीपींस के 16 हजार सैनिकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और 14 देशों के मिमिलिट्री ऑपजरवर्स का युद्ध अभ्यास जारी है।

साउथ चाइना सी में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस का संयुक्त युद्धाभ्यास जारी है। इसके तहत 8 मई को एक शिप को डुबोया गया। यह मिलिट्री एक्सरसाइज 22 अप्रैल को शुरू हुई थी, जो 10 मई को खत्म होगी।

इस अभ्यास में अमेरिका और फिलीपींस के 16 हजार सैनिकों के साथ ऑस्ट्रेलिया और 14 देशों के मिलिट्री ऑब्जर्वर्स भी शामिल हैं। ये फिलीपींस के लाओग शहर से लगे समुद्र में यह युद्धाभ्यास हो रहा है।

बीते कुछ साल से साउथ चाइना सी में फिलीपींस और चीन आमने-सामने हैं। चीन से मुकाबले के लिए फिलीपींस को तैयार करने के लिए यह अभ्यास किया जा रहा है। चीन ने इस एक्सरसाइज पर आपत्ति दर्ज जताई है।

अमेरिका साउथ चाइना सी में फिलीपींस को दे रहा है ट्रेनिंग।

अमेरिका साउथ चाइना सी में फिलीपींस को दे रहा है ट्रेनिंग।

साउथ चाइना सी में पकड़ मजबूत करना चाहता है अमेरिका
युद्ध अभ्यास के जरिए अमेरिका भी साउथ चाइना सी में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। फिलीपींस ने कहा की इस अभ्यास से 1950 के दशक में अमेरिका के साथ हुई रक्षा संधि को मजबूती मिलेगी। इससे पहले फिलीपींस ने विवादित क्षेत्रों में चीन की बढ़ती आक्रामकता के बारे में चिंता व्यक्त की थी।

साउथ चाइना सी में जो हलचल तेज हुई है, उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का हाथ है। चीन यहां के दो विवादित तटों के पास लगातार शक्तिशाली जल तोपों, एक सैन्य-ग्रेड लेजर, खतरनाक युद्धाभ्यास के साथ नेवी ऑपरेशन को बढ़ा रहा है। अब इन सबसे फिलीपींस परेशान है।

भारत ने भी साउथ चाइना सी पर अपनी नजर बनाई हुई है। भारतीय नेवी की स्पेशल फोर्स मार्कोस को साउथ चाइना सी में चीन के भारत विरोधी अभियान पर ध्यान देने को कहा गया है। साथ ही उन देशों के अभियान पर भी नजर रखने की बात कही है, जो युद्ध अभ्यास कर रहे हैं। हालांकि भारत को इससे कोई खतरा नहीं है।

चीन साउथ चाइना सी में लगातार बड़ा रहा मिलिट्री ऑपरेशन।

चीन साउथ चाइना सी में लगातार बड़ा रहा मिलिट्री ऑपरेशन।

कई बार हो चुकी है चीन और फिलीपींस के बीच टक्कर
कई बार चीन और फिलीपींस के बीच मामूली टक्कर हो चुकी है, जिसमें फिलीपींस की नेवी को नुकसान उठना पड़ा है। वॉशिंगटन में फिलीपींस के राजदूत जोस रोमुअलडेज़ ने कहा है कि हम (फिलीपींस) चीन की बंदूक के नीचे हैं। हमारे पास चीन से लड़ने के लिए पर्याप्त हथियार नहीं हैं। अगर जंग होती है तो हम कहां जाएंगे।

बीते कुछ सालों में चीन ने फिलीपींस की समुद्री सीमा में 10 डैश बनाए है। डैश समुद्र में उस विवादित जगह को कहा जाता है, जहां कोई देश अपना हक जताता है। इन पर चीन कब्जा करना चाहता है, जो फिलीपींस के अंदर आते हैं।

ये खबरें भी पढ़ें…

रूस की विक्ट्री-डे परेड का जश्न:9 हजार सैनिक, 70 टैंक शामिल; पुतिन बोले- पश्चिमी देश दूसरे विश्व युद्ध के सबक भूल गए

रूस में गुरुवार (9 मई) को 79वां विक्ट्री डे मनाया गया। इसी दिन सोवियत यूनियन ने वर्ल्ड वॉर 2 में नाजी जर्मनी को हराया था। पुतिन क्रेमलिन से रेड स्क्वायर पहुंचे, जहां परेड का आयोजन किया गया…पढ़े पूरी खबर

भारत दौरे पर मालदीव के विदेश मंत्री:मोदी पर अपने मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा- ऐसा फिर नहीं होने देंगे

भारत के साथ तनाव के बीच मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरान गुरुवार को उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में PM मोदी के खिलाफ दिए अपने मंत्रियों के आपत्तिजनक बयान को लेकर सफाई दी…पढ़े पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *