Urban Company IPO Subscription Status; Price Band | GMP Review Details | अर्बन कंपनी का IPO 2 घंटे में पूरा भरा: 12 सितंबर तक निवेश का मौका; रिटेल निवेशक मिनिमम 14,935 रुपए से बोली लगा सकेंगे

मुंबई14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑनलाइन होम सर्विस प्रोवाइड करने वाली अर्बन कंपनी लिमिटेड का IPO खुलने के पहले दो घंटे में ही पूरा सब्सक्राइब हो गया है। ये आज यानी 10 सितंबर को ही निवेशकों के लिए ओपन हुआ है। रिटेल निवेशक इस इश्यू के लिए 12 सितंबर तक मिनिमम 14,935 रुपए से बोली लगा सकेंगे।

अर्बन कंपनी इस ऑफरिंग से 1900 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। कंपनी के शेयर्स 17 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

अगर आप भी इस IPO में निवेश करना चाह रहे हैं तो यहां इसकी डिटेल देखें…

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

अर्बन कंपनी लिमिटेड ने IPO का प्राइस बैंड ₹98 – ₹103 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 145 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹103 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,935 इन्वेस्ट करने होंगे।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1,885 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,94,155 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व

कंपनी ने IPO का 30% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। इसके अलावा 45% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

2024 में शुरू हुई थी अर्बन कंपनी

अर्बन कंपनी एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो भारत, UAE और सिंगापुर के कई शहरों में डोमेस्टिक सर्विस सहित अन्य ब्यूटी और क्लिनिंग सर्विसेज प्रोवाइड करती है। यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों को सफाई, प्लंबिंग, बिजली के काम, उपकरणों की मरम्मत और हेल्थ ट्रिटमेंट जैसी सेवाएं बुक करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, ‘नेटिव’ ब्रांड के अंदर कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेज भी बेचती है। कंपनी की शुरुआत 2024 में हुई थी।

IPO क्या होता है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

——————–

बोट के IPO को SEBI की मंजूरी मिली: ₹2,000 करोड़ का इश्यू ला सकती है कंपनी; 12 अन्य कंपनियों को भी अनुमति मिली

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने स्पीकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बनाने वाली कंपनी बोट के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO को मंजूरी दे दी है।

बोट की पेरेंट कंपनी इमेजिन मार्केटिंग लिमिटेड ने अप्रैल 2025 में IPO के लिए गोपनीय तरीके से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था। बोट के अलावा सेबी ने अर्बन कंपनी, जुनिपर ग्रीन एनर्जी सहित कुल 13 कंपनियों के IPO को मंजूरी दी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *