47 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सिविल सेवा (CSE) मेन्स परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कुल 2736 कैंडिडेट्स इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालिफाई हुए हैं। जो कैंडिडेट्स मेन्स परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स के रोलनंबर की लिस्ट जारी
ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर रिजल्ट pdf फॉर्मेट में जारी किया गया है। रिजल्ट में कैंडिडेट्स के रोल नंबर दर्ज हैं। कैंडिडेट्स लिस्ट में अपना रोल नंबर सर्च कर अपना रिजल्ट देखें।

22 अगस्त से 31 अगस्त तक हुई परीक्षा
UPSC ने सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त से 31 अगस्त तक किया था, जिसका रिजल्ट आज जारी किया गया है। क्वालिफाइड कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू में शामिल होना होगा। इंटरव्यू में शामिल होने के लिए वेबसाइट पर मौजूद DAF यानी डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा।
इसी के आधार पर उनका UPSC, दिल्ली में इंटरव्यू होगा। UPSC जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू की तारीखें घोषित करेगा।
फाइनल रिजल्ट के बाद जारी होगी मार्कशीट
सभी कैंडिडेट्स की मार्कशीट इंटरव्यू के बाद, फाइनल रिजल्ट जारी होने की तारीख से 15 दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। यह वेबसाइट पर 30 दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगी।
UPSC CSE मेन्स रिजल्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक….
—————-
ये खबरें भी पढ़ें…
कॉलेज में भैंस चराने पहुंचे लॉ स्टूडेंट्स: 55 क्लासेज पढ़ाने के लिए केवल 2 टीचर; एमपी के कॉलेज में छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में लॉ स्टूडेंट्स भैंसे लेकर पहुंच गए और वकीलों की यूनिफॉर्म में भैंस चराने लगे। इतना ही नहीं, स्टूडेंट्स ने कैंपस में ‘काला अक्षर भैंस बराबर’ के नारे भी लगाए। पूरी खबर पढ़ें…
