Uproar at SSLNT Women’s College in Dhanbad | धनबाद के SSLNT महिला कॉलेज में हंगामा: स्नातक सेमेस्टर-6 की छात्राओं को प्रैक्टिकल में किया फेल, कॉलेज बोला – भूलवश हुआ कर देंगे पास – Dhanbad News

धनबाद के SSLNT महिला कॉलेज में हंगामा

धनबाद शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लुबी सर्कुलर रोड स्थित एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में बुधवार की दोपहर छात्राएं ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की। जहां कॉलेज परिसर में छात्राओं की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

.

क्या है पूरा मामला

बताया जाता है कि सत्र 2021-24 के साइकोलाजी ऑनर्स के सेमेस्टर-6 की छात्राओं को प्रैक्टिकल में फेल कर दिया गया। जिसके बाद नाराज छात्राएं कॉलेज परिसर पहुंची और जमकर हंगामा किया। मौके पर छात्राओं ने मीडिया को बताया कि सेमेस्टर-6 के कुल 21 छात्राओं को प्रैक्टिकल में 2 से 3 नंबर ही दिया गया है। जिस कारण सभी छात्राएं फेल हो गई हैं।

क्या कहता है कॉलेज प्रबंधन

वहीं कॉलेज प्रबंधक ने मीडिया को बताया कि किसी भूल से सभी छात्रों को दो से तीन नंबर दिया गया है, जबकि कुल छात्राओं को कॉलेज द्वारा पास कर दिया जाएगा। मामले की जानकारी मिलने पर एनएसयूआई के गोपाल कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को समझकर कॉलेज प्रबंधन से बात की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *