Updated MG Astor launched in India, price starts at ₹ 10 lakh | अपडेटेड एमजी एस्टर भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹10 लाख: कॉम्पैक्ट एसयूवी में लेवल-2 ADAS सहित 49+ सेफ्टी फीचर्स, क्रेटा से मुकाबला


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

JSW-MG इंडिया ने कॉम्पैक्ट SUV एस्टर का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च किया है। इसमें पहले की तरह पर्सनल AI असिस्टेंस और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ 49 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। अपडेटेड कार के मिड वैरिएंट शाइन और सिलेक्ट में नए फीचर जोड़े गए हैं।

अब शाइन वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। इससे MG एस्टर अपने सेगमेंट में 12.5 लाख रुपए से कम कीमत में पैनोरमिक सनरूफ देने वाली पहली SUV है। वहीं एस्टर सिलेक्ट वैरिएंट में अब 6 एयरबैग और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री शामिल की गई है।

शाइन पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट 36,000 रुपए महंगा इससे MG एस्टर की कीमत भी बढ़ी है, हालांकि इसकी शुरुआती कीमत अब भी 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) ही है। एस्टर शाइन पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट 36,000 रुपए महंगा हो गया है, वहीं सिलेक्ट मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमत 38,000 रुपए बढ़ी है।

अन्य वैरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत में इसका मुकाबला किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *