Updated Jeep Wrangler to be launched in India tomorrow | अपडेटेड जीप रैंगलर कल भारत में लॉन्च होगी: नए डिजाइन के साथ आएगी ऑफ-रोडर SUV, अपकमिंग महिंद्रा 5 डोर थार से मुकाबला


नई दिल्ली7 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी कार मेकर जीप इंडिया कल यानी 25 अप्रैल को भारत में अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडर SUV रैंगलर 2024 एडिशन भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी रैंगलर के फेसलिफ्टेड मॉडल को पिछले साल ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर चुकी है।

अब इसे कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ इंडियन मार्केट में उतारा जा रहा है। जीप रैंगलर फिलहाल दो वैरिएंट- अनलिमिटेड और रुबिकॉन में अवेलेबल है। इनकी एक्स शोरूम कीमत 62.65 लाख रुपए और 66.65 लाख रुपए है।

भारत में SUV का मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर, अपकमिंग 5 डोर थार और 5 डोर गुरखा से होगा। कंपनी ने हाल ही में इसे अनवील किया था। हम यहां कार में मिलने वाले अपडेटेड फीचर्स और स्पेसिफिकेशनंस के बारे में बता रहे हैं।

2024 जीप रैंगलर : एक्सटीरियर डिजाइन
रैंगलर फेसलिफ्ट मॉडल के फ्रंट में ऑल-ब्लैक आउट ग्रिल दी गई है, जिसमें खास 7-स्लैट डिजाइन मौजूदा मॉडल की तुलना में पतला है। ग्लोबल स्पेक रैंगलर में 17-20 इंच की रेंज में 10 अलग-अलग डिजाइन वाले अलॉय व्हील मिलते हैं और टायर का साइज 35 इंच तक है।

SUV में कई रूफ ऑप्शन मिलते हैं। स्टैन्डर्ड मॉडल में सॉफ्ट टॉप, बॉडी-कलर हार्ड टॉप, ब्लैक हार्ड टॉप, हार्ड और सॉफ्ट टॉप का कॉम्बिनेशन और सिर्फ फ्रंट पैसेंजर्स के लिए खुलने वाला सनराइडर टॉप शामिल है। हालांकि, भारत-स्पेक मॉडल में अलॉय व्हील और रूफ के लिए लिमिटेड ऑप्शन मिलेंगे।

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट : इंटीरियर
SUV के डैशबोर्ड डिजाइन लेआउट को चेंज किया गया है, यहां सेंटर में 12.3-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सभी वैरिएंट में स्टैंडर्ड दिया गया है।

इन्फोटेनमेंट स्क्रीन जीप के यू-कनेक्ट 5 सिस्टम पर चलती है, जो SUV में कनेक्टेड फीचर्स जोड़ती है। इसमें 62 फेमस ट्रेल्स ऑफरोड गाइड भी शामिल है, जो ऑफरोडिंग के समय नेविगेशन के साथ काम आता है। इसके अलावा, एयर कंडीशनिंग वेंट्स को भी फिर से डिजाइन किया गया है।

केबिन का बाकी लेआउट पहले की तरह ही है। इसमें 12-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो और एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट : परफॉर्मेंस
इंडिया-स्पेक प्री-फेसलिफ्ट जीप रैंगलर में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 70hp की पावर और 400Nm, के साथ अवेलेबल है। ट्रासंमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और जीप के सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम 4WD सिस्टम के साथ स्टैंडर्ड तौर पर जुड़ा हुआ है। रैंगलर फेसलिफ्ट में भारत में एकमात्र पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आएगी।

सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रियर सेंसर और कैमरा शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *