Updated Ather 450 series electric scooters launched | एथर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर की 450 सीरीज को अपडेट किया: सेफ्टी के लिए मल्टी मोड ट्रेक्शन कंट्रोल, दो नए कलर ऑप्शन के साथ 161km की रेंज मिलेगी


नई दिल्ली12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु की EV कंपनी एथर एनर्जी ने आज (4 जनवरी) अपने पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 सीरीज की अपडेटेड रेंज लॉन्च कर दी है। इसमें 450S, 450X 2.9kWh, 450X 3.7kWh और 450 एपेक्स शामिल हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो नए कलर ऑप्शन और नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

एथर 450X और 450 एपेक्स में स्कूटर को फिसलने से रोकने के लिए में मल्टी-मोड ट्रैक्शन कंट्रोल तकनीक शामिल की गई है। इसमें गीली सड़क के लिए ‘रेन मोड’, सामान्य सड़क के लिए ‘रोड मोड’ और ऑफ-रोडिंग के लिए ‘रैली मोड’ शामिल है।

एथर 450 लाइनअप की कीमत 450S के लिए 1,29,999 रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट 450 एपेक्स के लिए 1,99,999 रुपए तक जाती है। कंपनी ने टेस्ट राइड और बुकिंग शुरू कर दी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब 161 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *