प्रयागराज में माफिया अतीक-अशरफ गैंक के मेंबरों, उनके जुडे करीबियों और साथ काम करने वाले दूसरे गैंग के सरगनाहों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आ गई है। प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक के करीबी माफिया, गो तस्करी के सगरना, ब्लॉक प्रमुख मो. मुजफ्फर पर और शिकं
.
पुलिस रिकॉर्ड में मुजफ्फर सरगना
माफिया अतीक का करीबी मुजफ्फर गो तस्करी के रजिस्टर्ड गैंग का सरगना है। कौड़िहार ब्लाक प्रमुख व गो तस्कर मो. मुजफ्फर की करीब 50 करोड़ की संपत्ति पुलिस कुर्क कर चुकी है। गैंगस्टर मुजफ्फर की करीब 11.5 करोड़ की संपत्ति हाल में ही पूरामुफ्ती पुलिस ने कुर्क की थी। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत बमरौली, लाल बिहारा, बेलानगर साई मंदिर कालोनी में बने दो मकानों, जमीनों को कुर्क किया गया था। साथ ही प्लाट पर भी कुर्की की कार्रवाई पूरी की गई थी।
गैंगस्टर समेत अन्य मुकदमों में जेल भेजा गया मो. मुजफ्फर नवाबगंज के चफरी गांव का रहने वाला है। मुजफ्फर कौड़िहार ब्लाक से सपा का ब्लाक प्रमुख है। जांच के बाद पुलिस ने अवैध रूप से अर्जित उसकी संपत्ति कुर्क करने का नोटिस पहले ही जारी किया था। सिविल लाइंस, धूमनगंज, पूरामुफ्ती थाने की पुलिस मुजफ्फर और उसक गैंग मेंबरों, परिवार वालों की संपत्ति को चिन्हित कर कुर्क कर रही है। इससे पहले पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत नवाबगंज के चफरी गांव में मुजफ्फर का दो करोड़ का मकान कुर्क किया था।
कई जिलों में दर्ज हैं गैंगस्टर पर केस
मुजफ्फर के खिलाफ प्रयागराज के अलावा कौशांबी, फतेहपुर, भदोही, चंदौली, वाराणसी में 30 मुकदमे दर्ज हैं। मुजफ्फर पर फतेहपुर पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की थी। धूमनगंज और पूरामुफ्ती पुलिस भी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर चुकी है। ब्लाक प्रमुख के चुनाव से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। जेल से ही उसने चुनाव लड़ा था और जीत गया था।
मुजफ्फर के भाइयों के खिलाफ पुलिस की मुनादी
नवाबगंज में चफरी स्थित घर पर नोटिस चस्पा करने के साथ ही इलाके में मुनादी कराई गई। पूरामुफ्ती थाने में मो.मुजफ्फर के फरार भाइयों मो.असलम, मो.आजम, जावेद अहमद, मोअज्जम, मो.अकरम पुत्र मुख्तार निवासी चफरी नवाबगंज 2023 में मारपीट, जान से मारने की धमकी, जानलेवा हमला, रंगदारी मांगने, एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था। न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ सात जून को कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी किया।
इस पर पूरामुफ्ती पुलिस ने आरोपियों के पुश्तैनी घर चफरी, नवाबगंज में कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई। पूरामुफ्ती थाने में तैनात दरोगा अमित सिंह की तहरीर मो.असलम, मो.आजम, जावेद अहमद, मोअज्जम, मो.अकरम पुत्र मुख्तार निवासी चफरी नवाबगंज के खिलाफ बीएनएस की धारा 209 के तहत केस दर्ज किया गया।