UP Parag Dairy Milk Price Hike Update | Lucknow Kanpur Ayodhya | अमूल के बाद पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम: 1 रुपए महंगा मिलेगा फुल क्रीम और टोन्ड दूध, नई कीमतें आज से लागू हुईं

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमूल और मदर डेयरी के बाद अब उत्तर प्रदेश की दुग्ध आपूर्ति संस्था लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। यह नई दरें आज यानी 3 मई से लागू हो गई हैं। कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी को इसका कारण बताया है। अब फुल क्रीम दूध का एक लीटर पैक 68 रुपए से बढ़ाकर 69 रुपए कर दिया गया है, जबकि आधा लीटर का पैक 34 रुपए से बढ़ाकर 35 रुपए में मिल रहा है।

अमूल, मदर डेयरी और वेरका पहले ही बढ़ा चुके हैं कीमत

इससे पहले अमूल, मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने भी देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए लीटर तक की बढ़ोतरी की थी। मदर डेयरी और वेरका ब्रांड ने 30 अप्रैल और अमूल ने 1 मई से कीमतें बढ़ाई थीं।

लागत 4 से 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ी मदर डेयरी के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में लागत 4 से 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है। लागत में ये उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत होने के अलावा लू की स्थिति के कारण भी आई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *