UP kanpur Construction was done in getting the map passed from the District Panchayat | कानपुर में जिला पंचायत से नक्शा पास करा कराया निर्माण: केडीए ने गैरकानूनी मानते हुए किया सील, करीब 15 जमीनों पर हुई कार्रवाई – Kanpur News


यह फोटो कानपुर विकास प्राधिकरण की है।

कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) के प्रवर्तन दस्ते ने सिंहपुर कछार, न्यू कानपुर सिटी के आसपास के इलाकों में करीब 15 निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील किया है। मकान मालिक जिला पंचायत से नक्शे पास करा आराजी पर निर्माण करा रहे थे। प्रवर्तन दस्ते ने अनाधिकृत तरीके

.

यह मकान हुए सील
केडीए प्रवर्तन जोन एक के कार्याधिकारी रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में सील की कार्रवाई की गई। धोबी पुलिया के बगल में आजाद मार्ग स्थित सोना पैलेस, 1 बी वाजिदपुर, जाजमऊ, 108/ 153 एवं 108 / 154, नजूल प्लाट संख्या 96 चुन्नीगंज, आराजी 684 सिंहपुर कछार, मंगलदीप अपार्टमेंट के सामने, बैरी, कल्याणपुर, 552 ब्लाक बी, न्यू हाईवे सिटी, नारामऊ कछार, 61 ब्लाक ए, न्यू हाईवे सिटी जीटी रोड, कछार, 8 न्यू ब्लाक, हाईवे सिटी जीटी रोड, ,नारामऊ कछार, 60 ब्लाक बी, न्यू हाईवे सिटी , जीटी रोड, नारामऊ, 481,482 बी ब्लाक, न्यू हाईवे सिटी, जीटी रोड, नारामऊ कछार और 59 व 60 ब्लाक बी, न्यू हाईवे सिटी जीटी रोड नारामऊ, कछार को सील किया।

ये भवन या तो जिला पंचायत से नक्शा पास करा बनाए जा रहे थे या फिर केडीए अधीन जमीन पर अनाधकिृत नक्शा पास करा हुई प्लाटिंग में निर्माण करा रहे थे।वहीं, अधिकारियों की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ मकान के लोग भी निर्माण कार्य आनन फानन में बंद कर वहां से निकल लिए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *