ये दो तस्वीर है। पहली में एक युवती लड़की को लात मार रही है। जबकि दूसरी तस्वीर में पीड़िता से पैर छूकर माफी मंगवाई जा रही है।
झांसी में उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार और गर्भवती महिला को पीटने वाली दबंग युवतियों का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वे कमरे के अंदर एक लड़की को बेरहमी से पीट रही हैं। लड़की जमीन पर पड़ी है और 5 से 6 युवतियां लात-घूसों से पिटाई करते हुए उसे
.
बाल पकड़कर घसीटा जा रहा है और पीड़िता रोते हुए पापा को बुलाने की गुहार लगा दी है। बाद में पीड़िता से पैर छूकर माफी भी मंगवाई जा रही है। ये वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है। अब पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर पीड़िता की तलाश शुरू कर दी है।
आगरा से रहने आई थी पीड़िता
डडियापुरा निवासी अरविंद कुशवाहा ने बताया कि “कुछ माह पहले मेरे घर में दो लड़कियां रहने आई थी। वे आगरा की रहने वाली थी और इवेंट्स में डांस करने का काम करती थी। उनमें से एक लड़की एक युवक से बात करती थी।
जब युवक की गर्लफ्रेंड को पता चला तो वो अपने 6 से 7 सहेलियों को लेकर घर पर आ गई। उन्होंने उस लड़की को बेरहमी से पीटा। चप्पले मारी, बाल खींचे और लात-घूसे मारीं। लेकिन उनको कोई रहम नहीं आया। वे पैर छूकर माफी मंगवाने पर अड़ी थी। पूरा मोहल्ला एकत्र हो गया था।
तब लड़की ने पैर छूकर माफी मांगी। इसके बाद वे चली गई थी। पीड़िता ने डर के मारे कोई शिकायत नहीं की थी। ये घटना 4 से 5 माह पुरानी है। इसके बाद दोनों लड़कियों ने कमरा खाली कर दिया था। तब से लड़कियों को कमरा देना बंद कर दिया। अब फैमिली को ही कमरा देते हैं।”
झांसी में युवतियों के आंतक से खौफजदा लोग

5 जुलाई को दुकानदार के घर पर पत्थर बरसाती युवतियां।
युवतियों के इसी ग्रुप ने 5 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर में उत्पात मचाया था। रामचंद्र शुक्ल ने इन लड़कियों को उधार में सिगरेट देने से मना कर दिया था, क्योंकि वे 1770 रुपए उधारी नहीं दे रही थी।
इसको लेकर हुए वाद विवाद में युवतियों ने दुकानदार रामचंद्र शुक्ल, उनकी पत्नी, बेटी और गर्भवती कर्मचारी पूजा के साथ मारपीट की थी। दुकान में तोड़फोड़ कर काउंटर फेंक दिया था। इसके बाद वे दुकानदार के घर पहुंच गई। पत्थर मारकर घर के कांच तोड़ दिए थे। पुलिस ने केस दर्ज किया था।
पीड़ित को चिह्नित कर तहरीर लेकर FIR दर्ज करेंगे
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि एक वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें दुकानदार के साथ मारपीट करने वाली युवतियां एक लड़की के साथ मारपीट कर रही है। इस वीडियो की जांच कराई जा रही है। अभी तक पीड़िता सामने नहीं आई और न ही तहरीर मिली है। पीड़िता को चिह्नित कर तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

5 जुलाई को दुकान की प्रेग्नेंट महिला कर्मचारी के साथ मारपीट करती युवतियां।
