UP Auraiya Businessman Murder Case | Husband Vs Wife Lover | शादी के 15वें दिन कारोबारी पति की हत्या कराई: मुंह दिखाई की रकम से शूटर बुलाए; शादी से पहले की थी मर्डर की प्लानिंग – Auraiya News

औरैया6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पहली तस्वीर-दिलीप और प्रगति की शादी की। दूसरी फोटो- पुलिस गिरफ्त में आरोपी पत्नी प्रगति। - Dainik Bhaskar

पहली तस्वीर-दिलीप और प्रगति की शादी की। दूसरी फोटो- पुलिस गिरफ्त में आरोपी पत्नी प्रगति।

यूपी के औरैया में शादी के 15वें दिन ही दुल्हन ने अपने पति की हत्या करवा दी। उसने प्रेमी के साथ मिलकर शूटर को सुपारी दी। पुलिस के मुताबिक, दुल्हन ने शादी और मुंह दिखाई में मिले रुपए और गहने बेचकर एक लाख रुपए शूटर को एडवांस दिए। पुलिस ने सोमवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया।

पुलिस ने आरोपी पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग यादव और सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

SP अभिजीत आर शंकर ने बताया कि दुल्हन ने शादी से पहले ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया था। पूछताछ में उसने कहा कि घर वालों ने बिना मर्जी के दिलीप से शादी कराई। प्रगति की प्लानिंग थी कि विधवा होने के बाद वह पति की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर कब्जा कर प्रेमी के साथ रहेगी।

अब विस्तार से पढ़िए…

यह आरोपी पत्नी प्रगति है। पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह आरोपी पत्नी प्रगति है। पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पहले 19 मार्च की वारदात जानिए… औरेया में दिबियापुर के रहने वाले दिलीप (21) की 5 मार्च को फफूंद निवासी प्रगति से शादी हुई। दिलीप का परिवार कारोबारी है। परिवार में 10 से ज्यादा हाइड्रा और क्रेन हैं। 19 मार्च को दिलीप कन्नौज के उमर्द के पास शाह नगर में हाइड्रा लेकर काम करवाने गया था।

दिलीप उसी दिन काम से लौट रहा था। दोपहर करीब डेढ़ बजे उसने बड़े भाई संदीप को फोन पर घर आने की सूचना दी। सहार थाना क्षेत्र के पास एक होटल पर दिलीप रुका। जहां कुछ बाइक सवार युवक उससे मिले। युवक खाई में फंसी कार को हाइड्रा से निकलवाने के बहाने दिलीप को अपने साथ ले गए।

इसके बाद दिलीप होटल से 7 किमी दूर पलिया गांव के पास गंभीर हालत में खून से लथपथ मिला। ग्रामीण उसे अस्पताल ले गए। वहां 2 दिन जिंदगी-मौत से जूझने के बाद 21 मार्च को दिलीप की मौत हो गई। परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अंतिम संस्कार मैनपुरी के भोगांव में किया गया।

पुलिस के मुताबिक- पोस्टमॉर्टम में दिलीप की बॉडी पर 9 गंभीर चोट के निशान मिले, जो किसी धारदार हथियार के थे। सिर के पीछे 315 बोर के तमंचे से गोली मारी गई थी।

19 मार्च को दिलीप घायल अवस्था में खेत में पड़ा मिला था। सिर में गोली मारी गई थी।

19 मार्च को दिलीप घायल अवस्था में खेत में पड़ा मिला था। सिर में गोली मारी गई थी।

5 दिन ससुराल में रही, होली पर मायके गई, फिर मौत पर लौटी शादी के बाद 6 मार्च की सुबह प्रगति विदा होकर ससुराल आई थी। 10 मार्च को वह होली मनाने के लिए अपने मायके फफूंद चली गई। 21 मार्च को पति की मौत होने पर ससुराल आई। इसके बाद से ससुराल में ही रह रही थी। इस दौरान ससुराल वालों को जरा भी शक नहीं हुआ कि पति की हत्या प्रगति ने करवाई है।

वॉट्सऐप पर पति की लोकेशन प्रेमी को भेजी पुलिस के मुताबिक, हत्या की पूरी साजिश वॉट्सऐप कॉल और वीडियो कॉल पर रची। प्रगति ने दिलीप की लोकेशन बताने के लिए अनुराग को वॉट्सऐप किया। अनुराग ने शूटरों से भी इसी तरीके से संपर्क किया।

चौथी पर जब प्रगति मायके पहुंची तो अनुराग के साथ मिलकर पति की हत्या की सुपारी देने का प्लान बनाया। अनुराग सीधे हत्या नहीं करना चाहता था। इसलिए उसने शूटर की तलाश शुरू की। एक परिचित की मदद से 12 मार्च को उसकी मुलाकात गैंगस्टर एक्ट में जेल से छूटे रामजी नागर उर्फ चौधरी से हुई। इसमें दो लाख रुपए में दिलीप की हत्या का सौदा तय हुआ। रामजी के खिलाफ पहले से 10 मुकदमे दर्ज हैं। उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने दो लाख रुपए में सुपारी ले ली।

यह फोटो दिलीप और प्रगति की शादी के दौरान का है।

यह फोटो दिलीप और प्रगति की शादी के दौरान का है।

पति करोड़पति कारोबारी था, प्रेमी ट्रैक्टर चलाता है पुलिस ने बताया कि 17 मार्च को प्रगति और प्रेमी अनुराग की एक होटल में मुलाकात हुई। पुलिस को अनुराग के मोबाइल से दोनों के उस दिन के वीडियो और तस्वीरें मिली हैं।

फफूंद कस्बे में प्रगति के घर से 500 मीटर की दूरी पर अनुराग का घर है। पुलिस ने बताया कि अनुराग ट्रैक्टर ड्राइवर है। जबकि प्रगति का पति दिलीप करोड़पति कारोबारी था। परिवार के पास 12 हाइड्रा और 10 क्रेन हैं। पूरे इलाके में क्रेन और हाइड्रा का कारोबार दिलीप के परिवार के पास ही था।

अब पुलिस का खुलासा पढ़िए…

अमीर बनने के लिए जीजा के भाई से की थी शादी SP अभिजीत आर शंकर ने बताया- प्रगति की बहन पारुल की शादी मैनपुरी निवासी संदीप से हुईं थी। कारोबारी परिवार में शादी होने से पारुल काफी खुश थी। इसलिए परिजन ने संदीप के भाई दिलीप से छोटी बेटी प्रगति की भी शादी तय कर दी।

प्रगति और अनुराग के बीच 4 साल से अफेयर था। जब शादी तय होने की बात अनुराग को पता चली तो उसने विरोध किया। लेकिन प्रगति ने भरोसा दिया कि शादी के बाद दिलीप की हत्या कर देंगे। उसकी संपत्ति अपने नाम हो जाएगी।

शादी की रस्म के दौरान दिलीप और प्रगति।

शादी की रस्म के दौरान दिलीप और प्रगति।

कैसे पत्नी तक पहुंची पुलिस? SP ने बताया- जिस जगह पर दिलीप घायल हालत में मिला था, उसके 7 किमी एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने चेक किया। इसमें एक फुटेज में दिलीप कुछ युवकों के साथ बाइक पर जाता नजर आया।

फुटेज से पुलिस पहले दिलीप और फिर शूटर रामजी तक पहुंची। दोनों से पूछताछ हुई तो प्रगति हत्या की मास्टरमाइंड निकली। पुलिस ने ससुराल से प्रगति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।

बड़े भाई संदीप ने बताया- दिलीप ने घर आने की सूचना दी थी। लेकिन उसके बाद नहीं आया।

बड़े भाई संदीप ने बताया- दिलीप ने घर आने की सूचना दी थी। लेकिन उसके बाद नहीं आया।

मेरे भाई की क्या गलती थी, जो उसे मौत के घाट उतार दिया दिलीप की हत्या में पत्नी प्रगति का नाम सामने आने के बाद भाई संदीप ने कहा- हमने सोचा था कि साली से शादी करवाई है तो कोई दिक्कत नहीं होगी। उसकी सहमति से शादी करवाई, लेकिन उसने मेरे भाई को ही मार डाला। —————————————–

इस खबर को भी पढ़ें…

सौरभ को 13 की उम्र में मुस्कान से प्यार हुआ:2 बार घर से भागे, तीसरी बार शादी करके लौटे, मां बोली- उसे बेटी माना था

मेरठ में पत्नी और उसके प्रेमी ने सौरभ राजपूत की हत्या कर बॉडी को 4 टुकड़ों में काट दिया। इस लव स्टोरी और कत्ल ने सबको चौंका दिया। सौरभ का परिवार नहीं चाहता था कि वह मुस्कान से शादी करे। दोनों 3 बार घर छोड़कर भागे। फिर परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली। (पूरी खबर पढ़िए)

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *