![]()
भिवानी के लोहारू रोड स्थित ढाबे पर रात को रुके 3 लोगों (2 उत्तर प्रदेश के रहने वाले व एक कैथल का रहने वाला) के साथ मारपीट करने व छीना-झपटी करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। शिकायत के अनुसार आरोपियों ने चोरी का आरोप लगाकर पहले प
.
जिला कैथल के गांव बाता निवासी रोहताश ने जुई कलां थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वे प्रचार करता है और उसने 2 लड़के अपने यहां काम रखे हुए हैं। एक उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी हर्षित मिश्रा व लखीमपुर खिरी निवासी गौरव सिंह हैं। वे अपनी गाड़ी व लड़कों के साथ भिवानी में प्रचार कर रहे थे। इसके लिए वे लोहारू रोड स्थित एक ढाबे पर ठहरे हुए थे। हर्षित अपने चार्जिंग मे लगाए फोन को लेने के लिए अंदर गया। वहां 2 व्यक्ति शराब पी रहे थे।
मारपीट करके छीने रुपए जब हर्षित से उसका नाम पूछा और फिर हर्षित पर चोरी का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे। इसके बाद हर्षित की जेब से 3400 रुपए छीन लिए। वहीं आरोपियों ने हर्षित का फोन छीनकर उनसे एक लड़के ने अपने फोन में स्कैनर पर 2600 रुपए डलवा लिए। उसके साथ मारपीट करके 31000 रुपए मांगे। इसके बाद मामले की सूचना डायल 112 पर दी। इसके बाद आरोपियों ने उसका फोन भी छीन लिया और धक्का मारा। वारदात के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। इधर, मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना के आधार पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
