Unofficial Test: Kotian-Kamboh’s fifties help India A cross 400 | अनऑफिशियल टेस्ट- कोटियन-कम्बोज की फिफ्टी से इंडिया-ए 400 पार: 8वें विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप की; इंग्लैंड-ए को 439 रन का टारगेट

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
तनुष कोटियन ने अंशुल कम्बोज के साथ 8वें विकेट के लिए 149 रन की पार्टनरशिप की। - Dainik Bhaskar

तनुष कोटियन ने अंशुल कम्बोज के साथ 8वें विकेट के लिए 149 रन की पार्टनरशिप की।

इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया। तनुष कोटियन और अंशुल कम्बोज ने फिफ्टी लगाई। दोनों ने 149 रन की पार्टनरशिप की और दूसरा सेशन खत्म होने तक स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 417 रन तक पहुंचा दिया। तीसरे सेशन में इंडिया-ए ने अपनी पारी डिक्लेयर कर दी, इस तरह इंग्लैंड लायंस को 439 रन का टारगेट मिला।

सभी खिलाड़ियों ने रन बनाए नॉर्थैम्प्टनशायर में इंडिया-ए ने चौथे दिन 163/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी ने पारी संभाली और स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जुरेल 28 और रेड्डी 42 रन बनाकर आउट हो गए। शार्दूल ठाकुर ने फिर 3 चौके और 2 चौके लगाकर 34 रन बनाए और स्कोर 300 के करीब ले गए।

इंडिया-ए ने 268 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे। यहां से तनुष कोटियन और अंशुल कम्बोज ने दूसरा सेशन खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। कोटियन 90 और कम्बोज 51 रन बनाकर नॉटआउट रहे, दोनों के बीच 149 रन की पार्टनरशिप भी हो गई।

तनुष कोटियन 90 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

तनुष कोटियन 90 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

जॉर्ज हिल को 3 विकेट इंग्लैंड लायंस के जॉर्ज हिल ने 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स और एडवर्ड जैक को 2-2 विकेट मिले। इंडिया-ए ने 438 रन की बढ़त बनाई। पहली पारी में टीम ने 348 रन बनाए थे, वहीं इंग्लैंड लायंस 327 रन ही बना सकी।

तीसरे दिन राहुल-ईस्वरन की फिफ्टी

इंग्लैंड लायंस के लिए एमिलियो गे ने फिफ्टी लगाई।

इंग्लैंड लायंस के लिए एमिलियो गे ने फिफ्टी लगाई।

इंडिया-ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में 21 रन की बढ़त हासिल कर ली। रविवार को मुकाबले के तीसरे दिन इंग्लैंड लायंस की टीम 327 रन बनाकर सिमट गई। इंडिया-ए ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे, इसलिए उन्हें 21 रन की बढ़त मिली। पढ़ें पूरी खबर…

दूसरे दिन इंडिया 348 रन पर ऑलआउट

शनिवार को इंडिया ए ने 319/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 29 रन बनाने में आखिरी 3 विकेट गंवा दिए। किस वोक्स ने 3 विकेट झटके। जोश टंग और ग्रेस हिल को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 192 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर…

पहले दिन राहुल का शतक

पहले दिन केएल राहुल ने 116 रनों की शतकीय पारी खेली। राहुल के अलावा, ध्रुव जुरेल (52 रन) ने अर्धशतक जमाया। करुण नायर ने 40 और नीतीश कुमार रेड्‌डी ने 34 रन बनाए। पहले दिन बारिश की वजह से 83 ओवर का ही खेल हो पाया।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *