![]()
घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी।
गोगरी प्रखंड के मुश्कीपुर कोठी कब्रिस्तान के पास मंगलवार शाम एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
.
यह घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुई। जमालपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सामने से मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। टक्कर के बाद चालक घटनास्थल पर गिरकर बेहोश हो गया, जबकि अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। घायल की पहचान फतेहपुर वार्ड संख्या 12 निवासी रवीश कुमार (30 वर्ष) पुत्र नारायण दास के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे।
अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ. चंद्र प्रकाश ने घायल रवीश का प्राथमिक उपचार किया। उनके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
