नई दिल्ली11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर पेंशन स्कीम से जुड़ी रही। केंद्र सरकार देश के सभी नागरिकों के लिए यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने की तैयारी कर रही है। इसमें गैर-संगठित क्षेत्र के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं, भारत की लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 25 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है।
वहीं, मार्च महीने में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। 5 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।
- सैमसंग गैलेक्सी M16 5G और M06 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने की तैयारी कर रही केंद्र सरकार: इसमें असंगठित क्षेत्रों, कंस्ट्रक्शन वर्कर, घरेलू स्टाफ और गिग वर्कर्स को शामिल किया जाएगा

केंद्र सरकार देश के सभी नागरिकों के लिए यूनिवर्सल पेंशन स्कीम लाने की तैयारी कर रही है। इसमें गैर-संगठित क्षेत्र के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। अभी कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले, घरेलू स्टाफ, और गिग वर्कर्स को सरकार की ओर से चल रही पेंशन स्कीम्स का फायदा नहीं मिलता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. स्पाइसजेट को तीसरी तिमाही में ₹25 करोड़ का मुनाफा: पिछले साल ₹301 करोड़ लॉस में थी एयरलाइन, सालाना आधार पर रेवेन्यू 35% कम हुआ

भारत की लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 25 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 301 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. जीमेल लॉगिन में टू-स्टेप वेरिफिकेशन अब QR कोड से: इससे फोन हैकिंग, सिम स्वैपिंग और फिशिंग जैसे साइबर फ्रॉड कम होंगे

अब जीमेल लॉगिन में टू-स्टेप वेरिफिकेशन QR कोड से होगा। कंपनी 6-डिजिट SMS की जगह QR कोड स्कैन कर ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन शुरू करने वाली है। गूगल ने जीमेल से होने वाले साइबर फ्रॉड रोकने के लिए यह फैसला लिया है। गूगल ने साइबर फ्रॉड और फेक अकाउंट बनाने से रोकने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन शुरू किया था, जिसमें मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का कोड आता है और इससे वेरिफिकेशन होता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. कैपजेमिनी सीईओ बोले- हफ्ते में 47.5 घंटे काम पर्याप्त: अश्विन यार्डी वीकेंड्स पर काम करवाने के खिलाफ; मूर्ति ने 70 घंटे काम की सलाह दी थी

IT सर्विस कंपनी कैपजेमिनी इंडिया के सीईओ अश्विन यार्डी ने हफ्ते में 47.5 घंटे काम करने को पर्याप्त बताया है। यार्डी ने कहा कि वे वीकेंड्स पर कर्मचारियों से काम करवाने के खिलाफ हैं। मंगलवार को नैसकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम में एक कर्मचारी ने हर हफ्ते आइडियल टाइम ऑवर को लेकर सवाल पूछा था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. रितेश अग्रवाल बोले- OYO की शुरुआत भगवान ने करवाई: होटल बिजनेस शुरू करने का विचार पिछले कुंभ में आया; संगम में डुबकी लगाई

देश की पॉपुलर होटल चेन कंपनी OYO रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल मंगलवार को अपने बेटे आर्यन के साथ महाकुंभ पहुंचे। वहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद रितेश ने इंस्टाग्राम और X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कुंभ के अपने पुराने एक्सपीरियंस शेयर किए और OYO के शुरुआत की कहानी बताई।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. रिवोल्ट RV ब्लेजएक्स ई-बाइक लॉन्च, कीमत ₹1.15 लाख: फुल चार्ज पर 150km तक रेंज का दावा, ओला रोडस्टर X से मुकाबला

इंडियन ईवी स्टार्टअप रिवोल्ट मोटर्स ने भारत में नई इलेक्ट्रिक बाइक RV ब्लैजएक्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि RV BlazeX फुल चार्ज पर 150km की रेंज देती है। फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और अंडर-सीट चार्जर कम्पार्टमेंट जैसे फीचर्स दिए हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
मार्च में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे: 5 रविवार और 2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन कामकाज नहीं होगा

मार्च महीने में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। 5 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगले महीने 14 मार्च को होली और 31 मार्च को ईद-उल-फितर जैसे दो बड़े त्योहार है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल महाशिवरात्रि के अवसर पर बाजार बंद था तो मंगलवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

