ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बुधवार को मंदसौर की वर्क फॉर कंपेशन संस्था ने वात्सल्य धाम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को राहत सामग्री वितरित की। संस्था ने इस वर्ष पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिवस को “करुणा सप्ताह” के रूप में मनाने का न
.
बुजुर्गों को बांटे कपड़े, चप्पल और खाद्य सामग्री
संस्था की ओर से बुधवार को वात्सल्य धाम पहुंचकर करीब 30 बुजुर्गों को कपड़े, चप्पल और खाद्य सामग्री (जिनमें फल, चना और बिस्किट शामिल थे) वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्था ने सभी नागरिकों और सामाजिक संगठनों से त्योहारों और विशेष अवसरों पर समाजसेवा करने की अपील भी की।

पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाओं से प्रेरणा
संस्था के जिला अध्यक्ष मुजफ्फर मंसूरी ने बताया कि यह सेवा कार्य पैगंबर मुहम्मद सल्ल. की उस शिक्षा से प्रेरित है, जिसमें उन्होंने कमजोर और असहाय लोगों की मदद को सर्वोच्च बताया है। उन्होंने बताया कि वर्क फॉर कंपेशन संस्था पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है और इस बार ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता जताते हुए यह पहल की गई।

सेवा कार्य में युवाओं की सक्रिय भागीदारी
इस कार्यक्रम में शाहीद, अनिल, फिरोज, सलमा, तरन्नुम, नसरीन, फिरोज चाचा, रहनुमा, सना और उय्युन सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इन सभी ने मिलकर वृद्धजनों के साथ समय बिताया और उन्हें आवश्यक सामग्री ससम्मान भेंट की।

