केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 और 10 फरवरी को शिवपुरी जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे तीन विभिन्न स्थानों पर जनता दरबार लगाकर आमजन की समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए निर्देश देंगे।
.
8 फरवरी को सिंधिया का कार्यक्रम सुबह 11:15 बजे शिवपुरी के पोलो ग्राउंड से शुरू होगा, जहां वे सांसद खेल महोत्सव में हिस्सा लेंगे। दोपहर 1 बजे मानस भवन में जनसुनवाई कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी दौरान वे मेडिकल कॉलेज की एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शाम 3:30 बजे पिछोर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां शाम 5 बजे जनता दरबार लगाएंगे। वे नरिया मोहल्ला और बामोरखुर्द का भी दौरा कर स्थानीय समस्याओं का जायजा लेंगे।
कोलारस में जनसुनवाई कैंप में लोगों की शिकायतें सुनेंगे 10 फरवरी को उनका दौरा खरेह गांव से शुरू होगा। शाम 3:50 बजे जगतपुर कोलारस में जनसुनवाई कैंप में लोगों की शिकायतें सुनेंगे। कार्यक्रम का समापन शाम 6:30 बजे संत कॉलोनी, कोलारस में एक स्थानीय कार्यक्रम के साथ होगा, जिसके बाद वे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।