हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुक्रवार की देर शाम कटिहार पहुंचे। मिरचाईबाड़ी में उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु दीपांकर महाराज भी पहुंचे। इस दौरान बताया गया कि इस यात्रा का उद्देश्य हिंदू
.
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष छाया तिवारी ने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करनी होगी। बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे गंभीर मुद्दों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है ताकि हमारी संस्कृति और समाज को सुरक्षित रखा जा सके। जनसंख्या नियंत्रण के लिए हमें ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
यात्रा की रूपरेखा और कार्यक्रम
हिंदू स्वाभिमान यात्रा का कार्यक्रम शनिवार 19 अक्टूबर की सुबह 10:00 बजे कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम मैदान से होगा। केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह यात्रा का नेतृत्व करेंगे और अपनी हुंकार भरेंगे। इसके बाद यह यात्रा कटिहार के विभिन्न नगर मार्गों से गुजरते हुए पूर्णिया की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा के दौरान जन जागरूकता अभियान, विचार-विमर्श और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो हिंदू समाज के मुद्दों और उनके अधिकारों को उजागर करेंगे।
इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि हिन्दू स्वाभिमान पर पूछना हो तो कटिहार के लोगों से पूछिए। उनसे पूछिए जो दुर्गा पूजा में मां की मूर्ति विसर्जन करने जाते है तो गोली से जान चली जाती है। पूछना हो तो 1990 को याद कर लीजिए। उन्होंने कहा बांग्लादेशी घुसपैठ पर संगठित हिंदू और सुरक्षित हिंदू जब तक नहीं होगा तब तक धीरे-धीरे हमारी स्थिति सीमांचल में कश्मीर जैसी हो जाएगी हम बचेंगे ही नहीं । उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कड़ी से कड़ी कानून बनाने की बात कही। इसके अलावा कहा कि हिंदू, मुस्लिम ,सिख ,ईसाई सभी धर्म पर लागू होना चाहिए और ऐसा नहीं करने वाले पर वोटिंग एक्ट समाप्त कर देनी चाहिए।