केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू।
पंजाब में की मंडियों से जब तक धान की पूरी खरीद नहीं हो जाती है, तब तक केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खरीद जारी रखेगी जाएगी। यह जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सोशल मीडिया पर दी है।
.
उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र सरकार ने 44 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए है। वहीं, जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त राशि जारी की जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि कुछ नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों से घबराने की जरूरत नहीं है।
जब तक खरीद नहीं होती, मंडियां बंद नहीं होगी
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि – केंद्रीय एजेंसियां मंडियों में तब तक खरीद जारी रखेंगी, जब तक कि एक-एक दाना नहीं खरीदा जाता है। केंद्र सरकार ने पंजाब में खरीद के लिए पहले ही 44,000 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए हैं और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त धनराशि देने के लिए तैयार है। जब तक एजेंसियों द्वारा सारा अनाज नहीं खरीदा जाता, तब तक कोई भी मंडी बंद नहीं होगी। मैं पंजाब के किसानों को भरोसा दिलाता हूं कि केंद्र सरकार एक-एक दाना खरीदेगी और कुछ नेताओं के भ्रामक बयानों से घबराने की जरूरत नहीं है।
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्ट द्वारा शेयर की गई पोस्ट।
KMM ने सरकार को 10 तक दिया अल्टीमेट
इससे पहले कल पंजाब के किसानों ने चंडीगढ़ स्थित अनाज भवन में पंजाब सरकार के अधिकारियों से मीटिंग की थी। साथ ही मांग की थी कि मंडियों को बंद नहीं किया जाए। साथ ही जो कट लगाया जा रहा है, उसकी भरपाई की जानी चाहिए। दूसरी तरफ किसान मजदूर मोर्चा की तरफ से दस नवंबर तक धान का उठान नहीं हुआ, तो वह 11 को संघर्ष का ऐलान करेंगे।