union home minister amit shah celebrate gujarati new year and his birthday | अहमदाबाद में अमित शाह के आवास पर नेताओं की भीड़: सीएम भूपेंद्र पटेल, डिप्टी सीएम हर्ष सांघवी समेत नेताओं ने दी जन्मदिन और नववर्ष की शुभकामनाएं – Gujarat News

सीएम भूपेंद्र पटेल, डिप्टी सीएम हर्ष सांघवी अमित शाह को शुभकामनाएं देते हुए।

गुजरात में आज से गुजराती नववर्ष की शुरुआत हो रही है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अहमदाबाद स्थित उनके आवास पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। सुबह से ही बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का उनके घर पर तांता लगा हुआ है। गुजरात में नववर्ष क

.

आज अमित शाह का बर्थडे गुजराती नववर्ष के मौके पर आज अमित शाह का जन्मदिन भी है। 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में जन्मे अमित शाह आज 61 वर्ष के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर देश-विदेश से बधाईयां दी जी रही हैं। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, उपमुख्यमंत्री एवं गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी, गुजरात भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत कई नेताओं ने उनसे मुलाकात की।

अमित शाह से मिलकर राज्यपाल के घर पहुंचे सीएम वहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिन की शुरुआत गांधीनगर स्थित पंचदेव मंदिर और अडालज त्रिमंदिर में पूजा-अर्चना करके की। दर्शन के बाद, मुख्यमंत्री ने गुजरातियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इसके बाद वे अमित शाह के आवास पर उन्हें शुभकामनाएं देने पहुंचे। शाह के घर से ही सीएम राज्यपाल आचार्य देवव्रत को शुभकामनाएं देने उनके आवास पर पहुंचे।

कार्यक्रम की 5 तस्वीरें…

अमित शाह को गुजराती नववर्ष और उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बीजेपी नेता।

अमित शाह को गुजराती नववर्ष और उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बीजेपी नेता।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर लगी भीड़।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर लगी भीड़।

गांधीनगर के पंचदेव महादेव मंदिर में सीएम भूपेंद्र पटेल।

गांधीनगर के पंचदेव महादेव मंदिर में सीएम भूपेंद्र पटेल।

पंचदेव महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए सीएम भूपेंद्र पटेल।

पंचदेव महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए सीएम भूपेंद्र पटेल।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *