Under-19 Asia Cup IND Vs JPN Match | अंडर-19 एशिया कप IND Vs JPN मैच: भारत का दूसरा विकेट गिरा, आयुष म्हात्रे फिफ्टी जमाकर आउट

शारजाह2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जापान के कप्तान कोजी हार्डग्रेव ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है। - Dainik Bhaskar

जापान के कप्तान कोजी हार्डग्रेव ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है।

अंडर-19 एशिया कप का 8वां मुकाबला भारत और जापान के बीच शारजाह मैदान में खेला जा रहा है। जापान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

भारतीय टीम ने 11 ओवर में दो विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। आंद्रे सिद्धार्थ और मोहम्मद अमान क्रीज पर हैं।

आयुष म्हात्रे 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आरव तिवारी ने कोजी हार्डग्रेव अबे के हाथों कैच कराया। वैभव सूर्यवंशी (23 रन) को काज़ुमा काटो-स्टेफोर्ड ने टिमोथी मूर के हाथों कैच कराया।

दोनों देशों की प्लेइंग-11

इंडिया: मोहम्मद अमान (कप्तान), आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), निखिल कुमार, कार्तिकेय केपी, हार्दिक राज, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा और चेतन शर्मा।

जापान: कोजी हार्डग्रेव अबे (कप्तान), आदित्य फड़के, निहार परमार, काज़ुमा काटो-स्टेफोर्ड, चार्ल्स हिंजे, ह्यूज केली, टिमोथी मूर, कीफर यामामोटो लेके, डेनियल पैंकहर्स्ट (विकेटकीपर), आरव तिवारी और मैक्स योनेकावा लिन।

लाइव अपडेट्स

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के नाम रहा पहला पावरप्ले; इंडिया 75/1

पहला पावरप्ले भारत के नाम रहा है। भारत ने पावरप्ले-1 में एक विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। जापान को एकमात्र सफलता वैभव सूर्यवंशी के विकेट के रूप में मिली है। सूर्यवंशी 23 गेंदों का सामना कर 23 रन बनाए। आयुष म्हात्रे 26 गेंदों का सामना कर 49 रन और आंद्रे सिद्धार्थ 11 गेंदों में 2 रन बनाकर नाबाद हैं।

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत का पहला विकेट गिरा, वैभव सूर्यवंशी आउट

8वें ओवर की पहली बॉल पर भारतीय टीम ने पहला विकेट गंवा दिया है। वैभव सूर्यवंशी 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें काज़ुमा काटो-स्टेफोर्ड ने टिमोथी मूर के हाथों कैच कराया।

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत का स्कोर 50 पार, ओपनर्स नाबाद

भारतीय टीम ने 5वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। कीफर यामामोटो लेके के ओवर की चौथी बॉल पर वैभव सूर्यवंशी ने छक्का जमाते हुए स्कोर 50 पार पहुंचा गया।

30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

म्हात्रे ने चार बाउंड्री जमाए, एक ओवर में 20 रन लिए

भारतीय पारी के चौथे ओवर से 20 रन बनाए। ओपनर आयुष म्हात्रे ने ओवर में 4 बाउंड्री जमाई। इनमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पहले बैटिंग करेगा इंडिया, जापान ने गेंदबाजी चुनी

जापान की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *