Uncontrolled Scorpio overturned and drowned in a pond, 6 died, one missing in Balrampur | बलरामपुर में डबरी में घुसी स्कॉर्पियो…7 की मौत: देर-रात एक और युवक का मिला शव; झाड़ियों से घिरी डबरी में भरा था 10 फीट पानी – Chhattisgarh News

हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने ड्राइवर को खिड़की से खींचकर बाहर निकाला।

बलरामपुर जिले के राजपुर में शनिवार रात साढ़े 8 बजे लडुवा गांव के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटते हुए पानी से भरे डबरी में जा घुसी। हादसे में 7 लोगों की जान गई है, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। स्कॉर्पियो सवार एक और युवक का शव देर रात डबरी से निक

.

जिस डबरी में स्कॉर्पियो घुसी वो झाड़ियों से घिरी थी, उसमें करीब 10 फीट पानी भरा हुआ था। हादसे के बाद गाड़ी के सभी गेट लॉक हो गए, कांच भी बंद थे, जिससे कोई बाहर नहीं निकल सका। सिर्फ ड्राइवर के गेट कांच खुला था, जिसे लोगों ने खिड़की से खींचकर बाहर निकाल लिया। फिर हादसे की सूचना पुलिस को दी। सभी दिवाली मनाकर राजपुर से कुसमी जा रहे थे।

हादसे के बाद JCB और स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियों को बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद JCB और स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियों को बाहर निकाला गया।

JCB से निकाला गया स्कॉर्पियो राजपुर पुलिस टीम ने डबरी में डूबी स्कॉर्पियो को JCB की मदद से बाहर निकाला। जब तक गाड़ी को बाहर निकाला गया, सबकी सांसें थम चुकी थीं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को राजपुर सीएचसी लाया गया, जहां 6 लोगों को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

एक युवक का शव देर रात मिला

दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में 8 लोग सवार थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी कुसमी क्षेत्र के लरिमा से सूरजपुर जाने के लिए निकले थे। 6 मृतकों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल थे।

हादसे के दौरान गाड़ी में सवार एक 18 साल का युवक अवनीत लापता था, जिसका शव देर रात पुलिस ने डबरी से निकाला। हादसे में मृतकों की संख्या 7 हो गई है, जहां हादसा हुआ, वहां गिनती के दो से तीन घर हैं। कोई प्रत्यक्षदर्शी भी नहीं मिला है।

स्कॉर्पियो क्रमांक CG 15 DP 6255 अंबिकापुर RTO में 24 सितंबर 2019 को रजिस्टर्ड हुई थी। पांच वर्ष पुरानी गाड़ी में कोई तकनीकी खामी तो नहीं आई, इसकी भी पुलिस जांच करेगी।

इसी स्कॉर्पियो में हादसा हुआ है।

इसी स्कॉर्पियो में हादसा हुआ है।

घायल चालक रेफर, हालत गंभीर

हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक मुकेश दास को गंभीर अवस्था में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हास्पिटल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी देर रात CHC राजपुर पहुंचीं।

दीपावली मनाकर लौट रहा था परिवार हादसे में जान गंवाने वाले संजय मुंडा, उसकी पत्नी चंद्रावती मुंडा, बेटी कृति मुंडा दीपावली पर कुसमी के लरिमा आए थे। शनिवार शाम वे घर सूरजपुर जाने के लिए निकले थे। लरिमा के चार अन्य लोग उदयनाथ, मंगल दास, भूपेंद्र और 18 वर्षीय लड़का अवनीत भी उनके साथ था।

स्कॉर्पियों में सामने सीट पर बैठे संजय मुंडा ने सीट बेल्ट लगा रखा था। बीच की सीट पर संजय मुंडा की पत्नी चंद्रावती और बेटी कृति का शव मिला है। पीछे की सीट पर तीन शव मिले हैं।

राजपुर BMO डॉ. राम प्रसाद ने बताया कि सभी 6 सवारों के शवों को राजपुर मर्च्युरी में रखवा दिया गया है। आज सभी के शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजन रात को ही राजपुर पहुंचे।

रायगढ़ में ओडिशा के 7 लोगों की मौत

इस हादसे से ठीक एक दिन पहले रायगढ़ में कोयला लोड ट्रेलर ने मैजिक वाहन को टक्कर मार दी, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी ओडिशा से रहने वाले थे, जो जशपुर के गहिरागुरू के आश्रम से मेले में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए।

रायगढ़ में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।

रायगढ़ में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में 6 की मौके पर और एक की अस्पताल में मौत हुई है। मृतकों में 3 पुरुष, 3 महिलाएं और ड्राइवर शामिल है। सभी मृतक ओडिशा के निवासी बताए जा रहे हैं। ओडिशा की हिमगिर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

…………………………

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में मौत से संबंधित और भी खबरें….

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे का लाइव VIDEO: ट्रक के पीछे जा भिड़ी दूसरी बाइक; तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 की मौत

सरगुजा के नेशनल हाईवे पर हादसे का LIVE VIDEO

सरगुजा के नेशनल हाईवे पर हादसे का LIVE VIDEO

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में बुधवार रात को दो अलग-अलग हादसे हुए। एक हादसे में डंपर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक और हादसे में तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक के पीछे से टकराया। इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। यह दोनों हादसे नेशनल हाईवे-130 पर हुए। यहां पढ़िए पूरी खबर….

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *