Uncontrolled car entered the house in Bulandshahr | बुलंदशहर में अनियंत्रित कार मकान में घुसी: दो पशुओं की मौत, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम – Bulandshahr News

बुलंदशहर-गढ़ स्टेट हाईवे स्थित गांव ईस्माइला पर गुरुवार शाम औरंगाबाद की ओर से तेज गति से आ रही बलेनो कार हाईवे किनारे बने मकान में जा घुसी। मकान के बाहर खोर पर बंधे चारा खा रहे दो पशुओं की कार की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

.

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पीड़ित मकान स्वामी को आर्थिक मदद दिलाए जाने की मांग को लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया।

औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव ईस्माइला निवासी किसान रमेश चंद पुत्र धर्म सिंह का मकान बुलंदशहर-गढ़ स्टेट हाईवे किनारे बना हुआ है। गुरुवार की शाम औरंगाबाद की ओर से तेज गति से आ रही बलेनो कार ने मकान में जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से मकान की दीवार गिर गई। खोर पर चारा खा रहे दो पशुओं की मौके पर मौत हो गई। कार में सवार चालक समेत दो व्यक्ति मौके से भाग गए। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ने का भी काफी प्रयास किया। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका।

गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक पर शराब पीकर कार चलाने का आरोप लगाते हुए बुलंदशहर गढ़ हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पर औरंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पुलिस ने ग्रामीणों को कार चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराकर जाम को खुलवाया।

इस दौरान ही ग्रामीणों ने पीड़ित मकान स्वामी को सरकार से मुआवजा दिलाए जाने की मांग रखी। पीड़ित मकान स्वामी ने कार चालक के खिलाफ थाना औरंगाबाद में तहरीर दे दी है। थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज का कहना है कि तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *