संगरूर के सुनाम में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत।
पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम पटियाला रोड पर गांव बिशनपुरा में 4 मनरेगा मुलाजिमों को बेकाबू कैंटर ने सोमवार को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। चारों मृतक अलग-अलग परिवार के थे। मृतकों की पहचान जरनैल सिंह जैला, हरपाल सिंह पाला, छोटा सिंह पु
.
घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार गया था, जिसे लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने शवों को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है। साथ ही दबोचे गए ड्राइवर का मेडिकल करवाकर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दोपहर का खाना खा रहे थे, तब रौंदा कैंटर ने
इस मौके सड़क पर काम कर रहे मुलाजिमों ने बताया कि यह हादसा बड़ा हो सकता था, अगर सारे मुलाजिम एक साथ काम कर रहे होते। जब हादसा हुआ तो कुछ लोग दोपहर खाना खाने सड़क किनारे बैठे थे, जबकि कुछ काम कर रहे थे। इस दौरान कैंटर बड़ी तेज गति से आया। कुछ लोग तो भागने में कामयाब रहे।
हालांकि जरनैल सिंह जैला, हरपाल सिंह पाला, छोटा सिंह पुरी और गुरदेव कौर कैंटर की चपेट में आ गए। वह इन चारों के ऊपर से गुजर गया। इनको बुरी तरह कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। जबकि कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। जैसे ही लोगों की के चिल्लाने की आवाजें वहां पर काम करने वाले लोगों ने सुनी तो इकट्ठे हो गए।
उन्होंने पीछा कर आरोपी ड्राइवर को दबोच लिया। इस दौरान लोग काफी गुस्से में थे। उनका कहना था कि वह ड्राइवर को मार देंगे। हालांकि लोगों ने उसे पुलिस के हवाले किया। हादसे के बाद सारे गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए है।
हादसे के बाद की तस्वीरें
हादसे के बाद मौके पर सड़क किनारे पड़े शव
हादसे के बाद घटना स्थल पर जुटे लोग।
हादसे के बाद मृतकों के परिजन व रिश्तेदार बिखलते हुए।
पहले दिन काम आए और चली गई जान
इस दौरान मनरेगा मुलाजिमों ने बताया कि 6 महीने से मनरेगा का काम बंद था। आज जैसे ही वह काम पर आए तो यह हादसा हुआ है। पता नहीं वह किस समय घर से निकले थे। वहीं, सुनाम थाने के एसएचओ प्रतीक जिंदल ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस मौके मजदूरों ने कहा कि मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।