Uncle Govinda had no contribution in Ragini’s career | रागिनी के करियर में नहीं था मामा गोविंदा का योगदान: कहा- मदद मांगती तो मां-बाप की नजर में इज्जत कम होती, बताया कैसे अजनबी बनीं मामी सुनीता

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ससुराल गेंदा फूल, राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी, भास्कर भारती जैसे शोज का हिस्सा रहीं रागिनी खन्ना को अपने शुरुआती करियर में काफी स्ट्रगल करना पड़ा, जबकि उनके मामा गोविंदा उस समय एक सुपरस्टार थे। अब रागिनी खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके करियर में मामा गोविंदा का कोई कॉन्ट्रीब्यूशन नहीं रहा है। साथ ही रागिनी ने ये भी बताया है कि एक समय वो रोज मामी सुनीता आहूजा से मिलती थीं, लेकिन समय के साथ दोनों अजनबी बन गए।

हाल ही में हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में रागिनी खन्ना ने बताया है कि उन्हें करियर की शुरुआत में कई छोटे-मोटे रोल करने पड़े। कई बार तो उन्होंने भीड़ में खड़े रहने का भी काम किया। जब उनसे पूछा गया कि आपके मामा गोविंदा सुपरस्टार थे, ऐसे में आपने क्राउड वर्क क्यों किया। इसके जवाब में रागिनी ने कहा, जब मैं छोटी थी, तब स्कूल से नानी (गोविंदा की मां) के घर जाया करती थी। वो (गोविंदा) कभी घर पर नहीं होते थे। वो 4 शिफ्ट में काम करते थे। वो काम में बहुत मशरूफ रहते थे। उनके घर में देख-देखकर लोग बहुत कहते थे कि तुझे तो हीरोइन बनना चाहिए। तब बहुत फिल्में ऑफर होती थीं।

आगे रागिनी ने कहा, उस टाइम पहले एक फिर दो फिल्में ऑफर हुईं, लेकिन मैंने तब कहा कि मुझे ये नहीं करना। लेकिन उसके बाद मुझे ऑफर नहीं मिले।

रागिनी ने बातचीत में ये भी कहा कि अगर वो फिल्मों में ब्रेक के लिए मामा गोविंदा से मदद लेतीं तो मां-बाप की नजर में उनकी इज्जत कम हो जाती, जो उन्हें बर्दाश्त नहीं होता। आगे उन्होंने कहा, अगर मैं कॉल करके काम मांगती, तो मुझे एक फिल्म मिल जाती, लेकिन उसके बाद क्या। मेरे लिए कोई कितनी मदद करता। जब हम ऐसे आते तो ऑडियंस हमें फाड़ देती।

सुनीता पर बात करते हुए रागिनी ने कहा, मैं सुनीता मामी से रोज शाम को मिलती थी। लेकिन जब मैंने अपना करियर शुरू किया, तब हम पूरी तरह अलग हो गए। जितना बचपन में बिल्डिंग में खेल-खेलकर बड़े हुए, उतना ही करियर शुरू कर कंप्लीट अनजबी हो गए। नींद के लिए वक्त नहीं था। अपने कजिन से भी नहीं मिल पाई। उस वक्त मेरी प्रायोरिटी सिर्फ करियर थी।

बताते चलें कि रागिनी खन्ना को आखिरी बार 2020 की फिल्म घूमकेतु में देखा गया है। तब से ही रागिनी फिल्मों और शोज से दूर हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *