वाराणसी में पुलिस ने तेज आवाज में बजने वाले 94 लाउडस्पीकर उतरवाए हैं।
वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाया है। शहर से लेकर देहात तक सभी थानों में पुलिस टीमें अवैध तरीके से लगाए गए लाउडस्पीकरों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं कई लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी कराई
.
काशी जोन, वरुणा जोन और गोमती जोन में पिछले 24 घंटों में पुलिस ने 94 धार्मिक स्थलों से अनाधिकृति लाउडस्पीकर उतरवाए। इन स्थलों पर इबादत के लिए परिसर के बाहर तक बड़े-बड़े लाउडस्पीकर टांगे गए थे, जिसकी आवाज का कोई मानक तय नहीं था।
वहीं, पुलिस टीम ने विभिन्न आयोजनों में गीत संगीत लिए लगाए गए 17 डीजे भी जब्त कर लिए। इन आयोजनों पर शोर शराबे को बंद करके तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे पर विधिक कार्रवाई की बात भी कही। पुलिस की कार्रवाई के बाद कई लोगों ने अपने स्थलों से खुद ही लाउडस्पीकर उतार लिए हैं।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि कमिश्नरेट वाराणसी में अनाधिकृत लाउडस्पीकर और डीजे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान में 8 दिसंबर को अब तक 94 अनाधिकृत लाउडस्पीकर उतारे गए हैं। वहीं 24 घंटे के अंदर 17 डीजे जब्त किए गए। अभियान चलता रहेगा और पुलिस टीमों को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।