Unas private hospital Uproar protest woman death during opration | ऊना हॉस्पिटल में महिला की मौत पर हंगामा: सरकारी डॉक्टर ने पैसे लेकर किया ऑपरेशन, खुद के प्राइवेट हॉस्पिटल भेजी; बोली- केवल वॉट्सऐप कॉल करना​​​​​​​ – Amb News

हॉस्पिटल में धरने पर बैठे मृतक महिला के परिजन

हिमाचल के ऊना जिले में एक निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं परिजनों ने बताया कि पहले महिला सरकारी हॉस्पिटल में गई थी, मगर वहां किसी महिला डॉक्टर ने उसे निजी हॉस्

.

ऊना में महिला डॉक्टर ने इलाज के लिए सरकारी हॉस्पिटल पहुंची एक महिला मरीज को निजी हॉस्पिटल में उनके इलाज करवाने की बात कही। उनके सलाह पर महिला निजी हॉस्पिटल पहुंची, जहां उसकी मौत हो गयी। घटना में दिलचस्प बात यह है कि जिस महिला डॉक्टर ने मरीज को निजी हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए कहा उसी ने उसका प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया।

रसौली का ऑपरेशन कराने गई थी महिला निजी हॉस्पिटल में हंगामे की सूचना मिलते ही एसएचओ ऊना सदर मनोज वालिया दलबल सहित निजी अस्पताल में पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया। मृतका के पति मोहिंदर सिंह ने बताया कि सोमवार को वो अपनी पत्नी जसविंद्र कौर को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर आये थे, जहाँ पर तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वींकी जैन ने उनकी पत्नी के पेट में रसोली होना बताया और मंगलवार को आपरेशन करने की बात कहते हुए अपना मोबाइल नंबर उन्हें देकर शाम को समय बताने की बात कही।

सरकारी हॉस्पिटल, ऊना

सरकारी हॉस्पिटल, ऊना

महिला डॉक्टर के पति ने फोन पर की डील मोहिंदर सिंह ने बताया कि शाम को जब उनकी बेटी ने महिला चिकित्सक को कॉल किया तो उसके पति ने फोन उठाकर उन्हें सुबह 10 बजे क्षेत्रीय अस्पताल में आने को कहा और सिर्फ वॉट्सऐप कॉल करने की ही नसीहत दी। मोहिंदर ने बताया कि मंगलवार सुबह उनकी बेटियां जसविंदर कौर को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल में गए और वहां पर महिला चिकित्सक ने जसविंदर कौर को रक्कड़ कालोनी स्थित निजी अस्पताल में ले जाने की बात कही।

25 हजार में ऑपरेशन करवाने की कही बात पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनकप्रीत कौर ने पुलिस शिकायत दी है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी माता जसविंदर कौर अपने इलाज के लिए 16 नवंबर को ऊना हॉस्पिटल गई थी। जब वह शाम को घर लौटी तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर ने मम्मी की पेट मे रसौली बताई है, जिसका ऑपरेशन करना होगा। उन्होंने पुलिस को बताया कि ऊना हॉस्पिटल में तैनात एक डॉक्टर स्वीकी जैन ने कहा कि वह उनका ऑपरेशन बाहर ग्रेस हॉस्पिटल में करवा देंगे। वहां आपके सिर्फ 25 हजार रुपए लगेंगे।

जमा करवाए 26 हजार 400 रुपए महिला डॉक्टर की सलाह पर वह ग्रेस हॉस्पिटल रक्कड़ में आ गई। यहां उन्होंने 26हजार 400 रुपए जमा करवाए। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए ऑपरेशन थिएटर ले जाया गया। और गुलकोस लगा दिया गया। शाम 4 बजे करीब डॉ. स्वीकी लिफ्ट से ग्रेस हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर के अंदर चली गयी।

ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद अस्पताल में तैनात स्टाफ में भगदड़ मच गई और जब उनकी बेटी ने उनसे पूछा तो किसी ने कुछ नहीं बताया और न ही माँ से मिलने दिया गया।

जब वह अंदर जाकर देखी तो उसकी मां बेड पर मृत अवस्था में पड़ी थी। मृतक महिला की बेटी ने आरोप लगाया कि उसकी मां की मौत डॉ. स्वीकी जैन व ग्रेस हॉस्पिटल के कारण हुई है। मृतक महिला पंजाब की रहने वाली थी।

हॉस्पिटल में पहुंचे पुलिस अधिकारी

हॉस्पिटल में पहुंचे पुलिस अधिकारी

उच्च अधिकारियों को भेजी विस्तृत रिपोर्ट उधर SHO ऊना सदर मनोज बालिया ने बताया कि उन्हें शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगाल रही है। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए टांडा अस्पताल भेजा गया है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

वहीं मामले को लेकर अस्पताल के एम एस संजय मनकोटिया ने बताया कि उन्होंने उच्च अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। डॉक्टर के खिलाफ आंतरिक जांच बैठा दी है। पुलिस में मामला दर्ज हो गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक महिला के पति ने दी चेतावनी मोहिंदर ने बताया कि उनकी पत्नी बिल्कुल ठीक हालत में रसौली का आपरेशन करवाने आई थी। लेकिन सरकारी हॉस्पिटल में तैनात महिला चिकित्सक और निजी हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पुलिस को भी चेतावनी दी कि अगर महिला चिकित्सक के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *