Una Youth Shot Die Salon Two Bike Rider News Update | ऊना में युवक की गोली मारकर हत्या: सैलून में हेयर कटिंग कराने आया, बाइक सवार दो युवकों ने की फायरिंग – Amb News


गोली लगने के बाद युवक को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया।

हिमाचल प्रदेश के ऊना में आज एक हेयर सैलून में बैठे 27 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान राकेश कुमार उर्फ गगी, निवासी अप्पर अरनियाला ऊना के रूप में हुई है। घटना बसाल गांव की है। घटना के अनुसार, राकेश कुमार बसाल में हेयर कटिंग करव

.

जब वह सैलून में बैठा था, तभी हेलमेट पहने दो युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। उन्होंने सैलून के अंदर जाकर राकेश पर गोलियां चला दीं। गोलीबारी में घायल राकेश को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम बसाल पहुंच गई। पुलिस ने जिले के सभी निकास बिंदुओं पर नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *