Una Youth Kidnapped Phone Traced Chandigarh News Update | ऊना से किडनैप हुए युवक का फोन चंडीगढ़ में ट्रेस: पिटाई का VIDEO वायरल, कंधे से बह रहा खून, गाड़ी में बैठा दिखा – Amb News


गाड़ी के अंदर बैठा कर युवक को पिटते दो लोग।

ऊना से किडनैप हुए युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने चंडीगढ़ और पंजाब के कई स्थानों पर छापेमारी की है। युवक के दोनों मोबाइल चंडीगढ़ के समीप पंजाब में ट्रेस किए गए। जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि मोबाइल बेचे जा चुके हैं।

.

युवक 19 वर्षीय हरदीप सिंह उर्फ जिया है, जो ग्राम पंचायत अपर अरनियाला का रहने वाला है। वह पिछले 5 दिनों से लापता है। मंगलवार रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें हरदीप के साथ मारपीट की जा रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक गाड़ी में दो युवक, जिनमें एक सिख युवक भी शामिल है, हरदीप की पिटाई कर रहे हैं।

वीडियो में हरदीप के कंधे पर तेज धार वाले हथियार से किए गए वार का जख्म भी दिखाई दे रहा है। मामले में एक नया मोड़ तब आया जब एक 19 वर्षीय युवती की भूमिका सामने आई। परिजनों का आरोप है कि हरदीप इसी युवती के बुलाने पर घर से निकला था। परिजनों ने युवती समेत 6 लोगों के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया के अनुसार, पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। युवक की तलाश में पंजाब गई पुलिस टीम के साथ उसके परिजन भी गए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *