Una Two Women Went Mani Mahesh Yatra Missing News Update | ऊना की मणिमहेश यात्रा पर गईं दो महिलाएं लापता: चंबा में लैंडस्लाइड के बाद बेस कैंप नहीं लौटीं, परिजनों ने सरकार से मांगी मदद – Amb News

मणिमहेश यात्रा के दौरान लापता हुई महिलाएं।

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की मणिमहेश यात्रा पर गई दो महिलाएं का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिसके चलते उनके परिजनों ने अब प्रदेश सरकार से सहायता की गुहार लगाई है। उप मंडल अंब की ग्राम पंचायत चौआर से मणिमहेश यात्रा पर गई थी।

.

चौआर पंचायत की जीवन ज्योति व बबली शर्मा शुक्रवार को आठ अन्य महिलाओं के साथ मणिमहेश यात्रा पर गई थी। जीवन ज्योति के पति दीपेंद्र शर्मा ने बताया कि शनिवार को चंबा जिला में बारिश व भूस्खलन की खबरें मिलने के बाद उन्होंने रविवार को सवारियां लेकर गए ड्राइवर सुखदेव से फोन पर बात की।

लापता जीवन ज्योति की फोटो।

लापता जीवन ज्योति की फोटो।

लापता बबली शर्मा की फाइल फोटो।

लापता बबली शर्मा की फाइल फोटो।

जीवन ज्योति और बबली की वापस बेस कैंप में नहीं पहुंची ड्राइवर ने उन्हें बाकी सवारी के वापस आ जाने व जीवन ज्योति और बबली की वापस बेस कैंप में न पहुंचने की बात कही। दीपेंद्र ने बताया कि इसके बाद उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन फोन नंबर पर संपर्क किया। उन्हें वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब न मिला। उन्होंने उन्हें चंबा जिला में तैनात एक पुलिस अधिकारी का नंबर दे दिया।

पुलिस अधिकारी से बात करने पर उन्हें पता चला कि भारी बारिश व लैंडस्लाइड के चलते भरमौर एरिया में नेटवर्क सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, जिसके चलते यात्रियों से संपर्क संभव नहीं हो पा रहा है ।दीपेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस बात को लेकर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू से भी गुहार लगाई है। वहीं चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *