पुलिस ने चुराए हुए गहने और कैश बरामद कर लिया है।
हिमाचल प्रदेश के ऊना में पुलिस ने 4 घंटे के अंदर ही चोरी का मामला सुलझा लिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए गहने और 20,000 रुपए की नकद राशि बरामद की है। घटना जिले के बहडाला गांव की है।
.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि वीरेंद्र कुमार 16 जुलाई को अपनी पत्नी और बेटे के साथ काम पर गया हुआ था। जब वे घर लौटे, तो उन्होंने पाया कि घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ था और अलमारी का लॉकर भी टूटा था। जब जांच की गई तो उसमें रखे गए सोने-चांदी के गहने और नकद 20,000 रुपए गायब पाए गए।
आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकारा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और जांच शुरू की। गुप्त सूचना और त्वरित छानबीन के आधार पर पुलिस ने रितिक निवासी सफावादी गेट, घुंगियां बस स्टैंड रोड, पटियाला (पंजाब) को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने परिवार सहित बहडाला क्षेत्र में अस्थायी झोपड़ी बनाकर रह रहा था।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया अधिकांश सामान बरामद कर लिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने इस मामले की तहकीकात के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया और उसी के आधार पर पुलिस आरोपी तक जा पहुंची।