Una police arrested 2 accused from Punjab | ऊना पुलिस ने पंजाब से 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार: युवती से छीने थे मोबाइल, चाकू दिखाकर डराए; CCTV से हुआ पर्दाफाश – Una News


गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी व पुलिस टीम

हिमाचल प्रदेश की हरोली पुलिस ने चाकू की नोक पर युवती से मोबाइल फोन छीनने वाले 2 आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। इनमें ओंकार निवासी थिंडा (गढ़शंकर) और करणदीप कुमार निवासी विंजो (गढ़शंकर) शामिल हैं।

.

पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर हरोली थाना ले आई है साथ ही उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीसरे आरोपी की भी पहचान कर ली है और उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

युवती पैदल जा रही थी बस स्टैंड बता दें कि 18 अक्टूबर को हरोली की एक युवती अपने घर से ऊना के लिए पैदल बस स्टैंड जा रही थी। इस दौरान तीन अज्ञात युवकों ने बाइक पर उक्त युवती का पीछा किया। एक युवक ने अकेला पाकर चाकू से युवती को डराया और उससे 18 हजार रुपए का मोबाइल छीन लिया। इसके बाद आरोपी बाइक पर फरार हो गए।

घटना के बाद युवती ने अपने परिजनों को अवगत कराया। फिर हरोली थाना में रिपोर्ट लिखवाई। इसके बाद एसएचओ सुनील साख्यान ने मामले की जांच का जिम्मा पहले सब इंस्पेक्टर प्रकाश को दिया, फिर एएसआई दीपक को जांच का जिम्मा सौंपा। पुलिस ने युवती से जानकारी जुटाकर पहले आरोपियों का रूट पता किया। फिर सभी रूट के सीसीटीवी कैमरे चैक करना शुरू किए।

दोनों आरोपियों को किया अदालत में पेश पुलिस के अनुसार घटना के दिन आरोपियों ने अपनी बाइक पर कोई नम्बर प्लेट नहीं लगाई थी और अपने मुंह भी कपड़ों से ढकने का प्रयास किया था। जिस कारण आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही थी । पुलिस ने पिछले कई दिनों के कैमरे खंगालकर एक पुरानी फुटेज से बाइक का मिलान करते हुए आरोपियों के हुलिया पता लगाया।

इसके बाद बाइक के मालिक की पहचान करके गुरुवार को एसएचओ सुनील साख्यान के नेतृत्व में हरोली पुलिस की टीम ने पंजाब के होशियारपुर जिला के विंजो गांव में दबिश दी। जहां रात दोनों आरोपी पकड़े गए। उधर, हरोली के डीएसपी मोहन रावत ने कहा कि दोनों आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *