हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात सामने आई है। टाहलीवाल संतोखगढ़ रोड स्थित जियो पेट्रोल पंप पर रात करीब 3 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने कर्मचारियों से मारपीट कर 60 हजार रुपए लूट लिए। मामले की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच
.
पीछे-पीछे कमरे तक पहुंचे बदमाश
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप कर्मचारी विपिन कुमार ने बताया कि दो व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर संतोखगढ़ की तरफ से आए। उन्होंने पेट्रोल भरवाने की बात कही। जैसे ही विपिन पेट्रोल डालने के लिए दरवाजा खोला, बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। विपिन भागकर ऑफिस में घुसा, लेकिन बदमाश भी उसके पीछे-पीछे कमरे में आ गए।
तेजधार हथियारों से हमला
उन्होंने वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों पर भी तेजधार हथियारों से हमला किया। इसके बाद वे 60 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। थाना प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पेट्रोल पंप प्रबंधन ने 60 हजार रुपए की लूट की पुष्टि की है, मामले की जांच जारी है।