Una Fire Breaks Out Parked Car News Update | ऊना में खड़ी कार में लगी आग: 2 गाड़ियों को भी नुकसान, 4 साल पहले 9 लाख में खरीदी थी – Amb News


वेन्यू कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

हिमाचल प्रदेश के ऊना में मंगलवार रात एक वेन्यू कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आयुर्वेदिक विभाग में कार्यरत अशोक कुमार भरवाल ने यह कार शाम 4:15 बजे से पार्किंग में खड़ी थी। घटना चिंतपूर्णी के चम्बी की है।

.

रात करीब 11 बजे जब अशोक कुमार अपने घर में सो रहे थे, गांव में अफरा-तफरी मच गई। जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी कार पूरी तरह जल चुकी थी। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वे सफल नहीं हो सके। दुर्घटना में कार के पास खड़ी दो अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने यह वेन्यू कार 2021 में 9 लाख रुपए में खरीदी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और डीएसपी अंब वासूदा सूद के अनुसार घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *