Una Bullet rider | scotty rider man died | Una Accident  | ऊना में स्कूटी सवार को बुलेट ने मारी टक्कर: बुजुर्ग की मौत, पत्नी समेत 3 घायल; जा रहा था रेलवे स्टेशन – Amb News

ऊना में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। सोमवार शाम को उप मंडल अंब के नकड़ोह में रेलवे स्टेशन के पास स्कूटी और बुलेट मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हुआ।

.

मृतक की पहचान कुनेरन निवासी जोगिन्द्र सिंह पुत्र संगत राम के रूप में हुई है। हादसे के समय वह अपनी पत्नी निर्मला देवी के साथ स्कूटी पर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह स्टेशन की तरफ मुड़ने लगे, मुबारिकपुर से आ रहे बुलेट सवार प्रिंस ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

इसी बुलेट से हुई स्कूटी की टक्कर

इसी बुलेट से हुई स्कूटी की टक्कर

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जोगिन्द्र सिंह की पत्नी निर्मला देवी, बुलेट चालक प्रिंस और सुहानी शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल दौलतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जोगिन्द्र सिंह को मृत घोषित कर दिया।

एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज के अनुसार, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *