Una Allegation Giving Tender Fake Committee Villagers Protest News Update | ऊना में फर्जी समिति को टेंडर देने का आरोप: लोगों ने एडीसी की शिकायत, मिनी सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया – Amb News


लोगों ने मिनी सचिवालय में विरोध प्रदर्शन किया।

हिमाचल प्रदेश के ऊना में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पेखुबेला टर्मिनल में कथित फर्जी समिति को टेंडर दिए जाने का मामला सामने आया है। झुड़ोवाल ग्राम पंचायत के लोगों ने वीरवार को पंचायत उपप्रधान अजय कुमार के नेतृत्व में मिनी सचिवालय में विरोध प्रदर

.

ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव के नाम पर पेखुबेला गांव में एक समिति रजिस्टर करवाई गई है। इस समिति को टेंडर दिया गया है। लेकिन इस समिति में झुड़ोवाल या इसके किसी भी वार्ड का कोई व्यक्ति शामिल नहीं है।

गांव के नाम का दुरुपयोग किया- उपप्रधान पंचायत उपप्रधान अजय कुमार ने बताया कि यह मुद्दा पहले भी प्रबंधन के सामने उठाया गया था। अब उन्हें पुख्ता जानकारी मिली है कि उनके गांव के नाम का दुरुपयोग किया गया है। ग्रामीणों ने इस कथित फर्जीवाड़े की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही झुड़ोवाल पंचायत के युवाओं को टर्मिनल में प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की मांग रखी है।

अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों को इस बड़ी परियोजना में रोजगार दिलाने के लिए प्रशासन सकारात्मक कदम उठाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *