Una 5 Fainted Suffocation News Update | ऊना में दम घुटने से 5 बेहोश: 2 की हालत गंभीर, रात को अंगीठी जलाकर सोए थे – Amb News


ऊना में रात को अंगीठी जलाकर सो रहे एक ही परिवार के 5 लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं। इन सभी को इलाज के लिए जिला के सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया गया है। इनमें से 2 लोगों की हालत नाजुक है। घटना धमांदरी गांव की है।

.

परिवार बीती रात खाना खाने के बाद ठंड से बचने के लिए अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो गया था। सुबह काफी देर तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी को किसी अनहोनी का शक हुआ और उसने उनके घर जाकर देखा। उन्होंने पाया कि घर के 5 सदस्यों को बेहोश पड़े हुए हैं। वह इन सभी लोगों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया।

डॉक्टर ने इनमें से 2 लोगों की हालत नाजुक होने की जानकारी दी है। ये उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। इससे पहले भी जिला में घर में आग की अंगीठी जलाकर सोने और दम घुटने से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई थी की कोई भी व्यक्ति अपने घर में अंगीठी जलाकर न सोए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *