Ukraine Russia Airbase Attack; SBU Drones Strike | Belaya Olenya | यूक्रेन का दावा- रूस के 40 एयरक्राफ्ट तबाह किए: दो एयरबेस को निशाना बनाया, इनमें एक 4 हजार किमी दूर; ₹17 हजार करोड़ का नुकसान


कीव34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यूक्रेन ने जिन 2 एयरबेस पर हमला किया है उनमें से एक बेलाया एयरबेस भी है जो रूस के इरकुत्स्क क्षेत्र में स्थित है। - Dainik Bhaskar

यूक्रेन ने जिन 2 एयरबेस पर हमला किया है उनमें से एक बेलाया एयरबेस भी है जो रूस के इरकुत्स्क क्षेत्र में स्थित है।

यूक्रेन ने रूस के 40 लड़ाकू विमानों को तबाह करने का दावा किया है। यूक्रेनी वेबसाइट कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के ड्रोन से रविवार को दो रूसी एयरबेस ओलेन्या और बेलाया को निशाना बनाया गया। इसमें A-50, TU-95 और TU-22 जैसे स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स तबाह हो गए।

रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसी (SBU) ने इस हमले को अंजाम दिया, जिसमें FPV (फर्स्ट-पर्सन-व्यू) ड्रोन्स का इस्तेमाल किया गया। SBU के एक अधिकारी ने कहा कि यह हमला उन्होंने खुद के बचाव में किया है, क्योंकि ये रूसी विमान अक्सर यूक्रेनी शहरों को निशाना बनाते हैं।

शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, नुकसान की लागत 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा) हो सकती है। रूस का बेलाया एयरबेस यूक्रेनी सीमा से लगभग 4 हजार किमी और ओलेन्या एयरबेस करीब 1800 किमी दूर हैं।

ओलेन्या एयरबेस में आग लगी

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (SBU) ने कहा कि उनके ड्रोन रूस के अंदर बहुत दूर तक गए और Tu-95, Tu-22 जैसे बड़े बमवर्षक विमानों और A-50 जैसे महंगे जासूसी विमानों को नुकसान पहुंचाया। A-50 विमान बहुत ही रेयर हैं, और रूस के पास ऐसे सिर्फ 10 विमान हैं। एक विमान की कीमत करीब 350 मिलियन डॉलर (3000 करोड़ रुपए) बताई जाती है।

इस हमले में ‘बेलाया’ नाम का एयरबेस खास तौर से निशाने पर था, जो रूस के इर्कुत्स्क क्षेत्र में है। वहीं, ‘ओलेन्या’ एयरबेस में भी आग लगने की खबरें आई हैं, लेकिन इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Tu-95 और Tu-160 जैसे विमान पुराने जरूर हैं, लेकिन ये लंबी दूरी तक उड़ सकते हैं और कई मिसाइलें ले जा सकते हैं। ये रूस की वायुसेना के सबसे ताकतवर हथियारों में गिने जाते हैं। इन्हें गिराना यूक्रेन के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

यूक्रेन बोला- रूस नहीं रुका तो और हमले करेंगे

यूक्रेन का कहना है कि उन्होंने यह हमला इसलिए किया ताकि रूस की बमबारी रुक सके, क्योंकि लगभग हर रात रूसी विमान यूक्रेनी शहरों पर हमला करते हैं। यूक्रेन को उम्मीद है कि इस हमले से रूस की ताकत को झटका लगेगा।

रूस की ओर से अभी तक इस हमले को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, इसलिए कुछ जानकारियां बदल भी सकती हैं, लेकिन अगर यूक्रेन का दावा सही है, तो यह रूस की वायुसेना पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है। यूक्रेन ने यह भी कहा है कि उसके ड्रोन मिशन आगे भी जारी रहेंगे।

ओलेन्या एयरबेस रूस के मरमंस्क क्षेत्र में है। वहां के गवर्नर ने बताया कि दुश्मन के ड्रोन ने हमला किया, लेकिन उन्होंने भी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक ट्रक से एफपीवी ड्रोन को उड़ान भरते हुए देखा जा सकता है।

डेढ़ साल से तैयारी कर रहा था यूक्रेन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SBU इस हमले के लिए लगभग 18 महीने से तैयारी कर रही थी। उन्होंने इस ऑपरेशन का नाम ‘वेब’ रखा गया था। इस मिशन की निगरानी खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कर रहे थे। वहीं, यह SBU चीफ वासिल मालियुक की देखरेख में हो रही थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में कई खास चीजें शामिल थीं…

  • यूक्रेनी एजेंटों ने एफपीवी (FPV) ड्रोन और लकड़ी के मोबाइल केबिन को चोरी-छिपे रूस के अंदर पहुंचाया।
  • ये ड्रोन ट्रकों की छतों के नीचे छिपाए गए थे, जिन्हें दूर से कंट्रोल किया जा सकता था।
  • जब हमला शुरू हुआ, तो ट्रकों की छतें खुल गईं और कामिकेज ड्रोन (खुद को उड़ाने वाले ड्रोन) सीधे रूसी बमवर्षक विमानों की तरफ भेजे गए
इन ड्रोन्स को बक्से में रखा गया था।

इन ड्रोन्स को बक्से में रखा गया था।

ड्रोन्स को स्टील की चादर के पीछे छुपा दिया गया था।

ड्रोन्स को स्टील की चादर के पीछे छुपा दिया गया था।

रूस का यूक्रेन पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला यूक्रेन के रूसी एयरबेस पर हमले से कुछ ही घंटे पहले रूस ने यूक्रेन पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया था। यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने एक साथ 472 ड्रोन यूक्रेन के ऊपर भेजे जो कि अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही रूस ने सात मिसाइलें भी दागीं। यह जानकारी यूक्रेनी वायु सेना के संचार प्रमुख यूरी इग्नाट ने दी।

इग्नाट ने कहा कि मिलिट्री ट्रेनिंग यूनिट पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था, जिसमें कम से कम 12 सैनिक मारे गए थे। वहीं, 60 से ज्यादा घायल हो गए थे। जिस जगह पर हमला हुआ, वह सीमा से 1000 किमी दूर है। फिर भी रूस के ड्रोन वहां हमला करने में कामयाब रहे।

रूसी हमले के बाद कर्मचारी घर का मलबा हटाने का काम कर रहे हैं।

रूसी हमले के बाद कर्मचारी घर का मलबा हटाने का काम कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेनी सेना पहले से ही सैनिकों की कमी से जूझ रही है, और अब वो बड़ी भीड़ से बचने के लिए और ज्यादा सतर्कता बरत रही है, क्योंकि आसमान में रूसी ड्रोन लगातार नजर रखे हुए हैं और हमले का मौका तलाश रहे हैं।

यूक्रेनी ग्राउंड फोर्सेज ने इस घटना की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर जांच से यह पता चलता है कि इस नुकसान की वजह किसी अधिकारी की गलती या लापरवाही थी, तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

……………………………………………

रूस-यूक्रेन जंग से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

यूक्रेन पर हमलों से नाराज हुए अमेरिकी राष्ट्रपति:ट्रम्प ने पुतिन को दी चेतावनी, कहा- मेरी वजह से ही रूस अभी तक बचा है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को चेतावनी दी है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि पुतिन आग से खेल रहे हैं। ट्रम्प का यह बयान यूक्रेन पर जारी हवाई हमलों के बाद आया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *