Udaipur ACB caught Jaipur assistant administrative officer taking bribe | जयपुर का सहायक प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ा: ऑडिट रिपोर्ट में आक्षेप लगाने की धमकी देकर ​12 हजार की यूपीआई के जरिए रिश्वत ली – Udaipur News


रिश्वत लेने के मामले में सहायक प्रशासनिक अधिकारी एसीबी की गिरफ्त में

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की उदयपुर यूनिट ने कार्रवाई करते हुए जयपुर के भौतिक सत्यापन दल संख्या 32) कार्यालय निदेशालय, निरीक्षण विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा।

.

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी ने बताया कि इस मामले में सत्यापन के दौरान आरोपी चंद्रमोहन गोस्वामी ने कानोड सरकारी स्कूल के ऑडिट के दौरान रिश्वत मांगी थी। स्कूल के शिक्षक ने इसकी ब्यूरो को शिकायत की जिस पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा।

परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि भौतिक सत्यापन के दौरान खेलकूद सामग्री में कमी निकाल कर उसके खिलाफ थाने में एफ.आई.आर. दर्ज करवाने एवं ऑडिट रिपोर्ट में आक्षेप लगाकर विभागीय कार्यवाही के लिए आगे लिखकर भेजने की धमकी देकर आरोपी चन्द्रमोहन गोस्वामी द्वारा 15 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा था।

इस पर जोशी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा कानोड़ में ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी चन्द्रमोहन गोस्वामी को परिवादी से 12 हजार रुपए (ऑनलाईन यू.पी.आई. ट्रांजेक्शन) की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि आरोपी सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 3 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपीगण से पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *