Uchana Jewellery and cash worth lakhs stolen crime news | उचाना में लाखों का जेवर और नगदी चोरी: शादी में गया था पूरा परिवार, चोर ने ताला तोड़कर खंगाला पूरा घर – Uchana News


जींद जिले के उचाना में एक घर से चोरों ने नगदी और जेवरात चोरी कर लिये। पूरा परिवार शादी समारोह में गया था और घर पर ताला लगा था। चोरों ने ताला तोड़कर मकान में अपना हाथ साफ कर लिया। जब व्यक्ति शादी से घर लौटा तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और अं

.

शादी से लौटा तो टूटा हुआ मिला ताला

पुलिस को दी शिकायत में उचाना क्षेत्र के गांव खटकड़ निवासी बिजेंद्र ने बताया कि उसके घर में चोरी हो गई है। वह अपने पूरे परिवार के साथ भाई की शादी में गया था। जब वह रविवार को अपने घर दोपहर करीब डेढ़ बजे आया तो घर के बाहर का दरवाजा लॉक था। जब वह अंदर गया तो देखा कि अंदर गैलरी के गेट का लोक टूटा हुआ है और अंदर जाकर देखा तो अंदर कमरे का ताला भी टूटा हुआ था।

2.50 लाख का सामान सहित नगदी चोरी

इसके बाद पीड़ित ने अपना संदूक चेक किया तो उसका भी ताला टूटा हुआ मिला। साथ ही संदूक में रखे सोने के जेवर और नगदी गायब थे। पीड़ित ने चोरी हुए सामान का विवरण देते हुए बताया कि 2 मंगलसूत्र, 2 टीका, एक नथिया, सोने की अंगूठी, 4 चांदी के सिक्के, 1 जोड़े पॉजेब व अन्य जेवर सहित 5 हजार रुपए नगदी गायब थे। पीड़ित ने बताया कि उसका नगदी सहित कुल ढाई लाख का सामान चोरी हुआ है।

पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *