UAE is the 20th team of T20 World Cup 2026 Nepal Oman Zimbabwe Namibia | टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की 20वीं टीम बनी UAE: क्वालिफायर में जापान को 8 विकेट से हराया; नेपाल-ओमान ने भी क्वालिफाई किया

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
UAE ने क्वालिफायर टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहकर टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई। - Dainik Bhaskar

UAE ने क्वालिफायर टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रहकर टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की 20वीं टीम UAE बन गई है। टीम ने गुरुवार को ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर में जापान को 8 विकेट से हरा दिया। ओमान के अल अमीरात स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी जापान की टीम 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। UAE ने 12.1 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

विकेटकीपर वतारु मियाऊची ने 45 रन बनाए अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर UAE ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। जापान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 58 रन पर 8 विकेट गंवा दिए। कप्तान केंडेल काडोवाकी-फ्लेमिंग 4, अभिषेक आनंद 10, बेंजामिन इतो-डाविस 4, चार्ल्स हिंजे 2, डेकलान सुजुकी-मैकॉम्ब 6, इब्राहिम ताकाहाशी 2 और शोमा स्लैटर 2 ही रन बनाकर आउट हो गए।

ईसाम रहमान ने पारी संभालकर टीम को 50 के पार पहुंचाया, लेकिन वे भी 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर वतारु मियाऊची ने फिर आखिरी बैटर अब्दुल समद के साथ पार्टनरशिप की और टीम को किसी तरह 116 रन तक पहुंचा दिया। मियाऊची 45 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

हैदर अली को 3 विकेट UAE के लिए हैदर अली ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद इरफान को 2 विकेट मिले। जुनैद सिद्दीकी, ध्रुव पाराशर और जाहिद अली ने 1-1 विकेट लिया। मोहम्मद फारूक कोई विकेट नहीं ले सके।

विकेट की खुशी मनाते UAE के प्लेयर्स।

विकेट की खुशी मनाते UAE के प्लेयर्स।

UAE की मजबूत शुरुआत 117 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी UAE की शुरुआत मजबूत रही। आलिशान शराफू और कप्तान मोहम्मद वसीम ने 70 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। वसीम 26 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद आलिशान ने टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया। वे 46 रन बनाकर आउट हुए।

मयंक कुमार और विकेटकीपर राहुल चोपड़ा ने तीसरे विकेट के लिए 22 रन जोड़े और टीम को 13वें ओवर में 8 विकेट से जीत दिला दी। जापान से इब्राहिम ताकाहाशी और डेकलान सुजुकी-मैकॉम्ब ने 1-1 विकेट लिया।

नेपाल और ओमान ने भी क्वालिफाई किया ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर से UAE तीसरी और आखिरी टीम रही। उनसे पहले बुधवार को नेपाल और ओमान ने पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पोजिशन हासिल करने के बाद वर्ल्ड कप में जगह बना ली। अफ्रीका रीजन से इसी महीने की शुरुआत में जिम्बाब्वे और नामीबिया ने भी क्वालिफाई कर लिया था।

नेपाल ने लगातार दूसरे टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई।

नेपाल ने लगातार दूसरे टी-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाई।

20 टीमों के बीच होगा टी-20 वर्ल्ड कप टी-20 वर्ल्ड कप 20 टीमों के बीच खेला जाएगा। मेजबानी के कारण भारत और श्रीलंका को डायरेक्ट एंट्री मिली। अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज ने पिछले वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक का सफर तय करने के कारण क्वालिफाई कर लिया। वहीं आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों ने रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में जगह बनाई।

अमेरिका क्वालिफायर से कनाडा ने जगह बना ली। वहीं यूरोप क्वालिफायर से इटली और नीदरलैंड को एंट्री मिली। पिछली बार हिस्सा रही स्कॉटलैंड की टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी। अफ्रीका क्वालिफायर से नामीबिया और जिम्बाब्वे ने क्वालिफाई कर लिया। बची हुईं 3 टीमों ने एशिया और ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर से एंट्री की।

अफ्रीकन रीजन का टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चला।

अफ्रीकन रीजन का टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चला।

भारत डिफेंडिंग चैंपियन ICC का टी-20 वर्ल्ड कप 2007 से खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने तब पाकिस्तान को फाइनल हराकर पहला खिताब जीता था। 2010 से टूर्नामेंट हर 2 साल में आयोजित किया जा रहा है। 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल हराकर टाइटल अपने नाम किया था।

टीम इंडिया के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 खिताब जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार टूर्नामेंट जीता है। टॉप टीमों में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका अब तक टाइटल नहीं जीत सकीं।

टीम इंडिया ने 17 साल बाद 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

टीम इंडिया ने 17 साल बाद 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।

———————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विराट कोहली दिल्ली पहुंचे, कल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे

भारतीय टीम 15 अक्टूबर को दो बैच में दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी। एक बैच सुबह और एक शाम को उड़ान भरेगा। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाने के लिए भारत पहुंच गए हैं। विराट मंगलवार की सुबह लंदन से दिल्ली पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *