UAE ILT20 League; Meet Bhavsar Asif Khan | India Pakistan – Adani Team | एक टीम में साथ खेल रहे भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी: ILT20 में अडाणी की टीम में शामिल, बोले- हम अच्छी क्रिकेट को सपोर्ट करते हैं

स्पोर्ट्स डेस्क47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट को भारत की जीत के साथ-साथ इस बात के लिए भी याद रखा जाएगा कि इसमें भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ तक नहीं मिलाया। पहलगाम आतंकी हमला और और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी। दुबई में इनके बीच तीन मैच हुए थे और तीनों ही बार कड़वाहट की अलग-अलग कहानियां सामने आई थीं।

अब उसी दुबई में 2 दिसंबर से एक और क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ है। इसमें दुनियाभर के सितारों के साथ भारत और पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर्स भी हिस्सा ले रहे हैं। ये न सिर्फ हाथ मिला रहे हैं बल्कि साथ ही एक ही टीम का हिस्सा भी हैं।

मामला UAE की लीग ILT20 का है। अडाणी ग्रुप की टीम गल्फ जायंट्स में भारतवंशी मीत भावसार और पाकिस्तान के आसिफ खान भी शामिल हैं। मीत कुवैत में पैदा हुए लेकिन उनकी नागरिकता भारत की ही है। इसी तरह UAE के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले आसिफ पाकिस्तानी नागरिक हैं। भास्कर ने इन दोनों खिलाड़ियों से दुबई में बातचीत की। आगे पढ़िए इनका पूरा इंटरव्यू…

सवालः आप दोनों का गल्फ कंट्रीज में कैसे आना हुआ?

आसिफ: मैं पाकिस्तान से हूं। शुरुआती क्रिकेट भी पाकिस्तान में खेली। वहां मैंने पाकिस्तान अंडर-19 और फर्स्ट क्लास दोनों क्रिकेट खेली। 2016 में मैं UAE आ गया।

मीत: मेरा जन्म कुवैत में हुआ और वहीं पला-बढ़ा हूं। मैं भारत में भी खेलता हूं। हाल ही में कुवैत और ILT20 का कोलैबोरेशन हुआ है। इसी वजह से मैं अभी गल्फ जायंट्स टीम का हिस्सा बना हूं।

सवालः तीन महीने पहले एशिया कप हुआ। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल सहित तीन मुकाबले हुए। किसी भी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया। ट्रॉफी को लेकर भी कंट्रोवर्सी हुए। आप दोनों साथ खेलते हैं। कभी इस बारे में कोई बात हुई?

आसिफ: मैं UAE की नेशनल टीम का भी हिस्सा हूं। हमारे डगआउट में भारत और पाकिस्तान के रहने वाले खिलाड़ी साथ होते हैं। हमारे बीच माहौल काफी अच्छा होता है। कई बार एक ही कमरे में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी रहते हैं। कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। क्रिकेट जेंटलमैंस गेम है। इसमें उस तरह की कंट्रोवर्सी नहीं होनी चाहिए जैसी एशिया कप के दौरान हुई थी। मैं उम्मीद करता हूं कि अगर बार जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा तो ऐसा कुछ देखने को नहीं मिलेगा।

मीत: मेरे हिसाब सब भारतीय और पाकिस्तान भाई-बहन हैं। हम तो साथ ही क्रिकेट खेलते हैं और साथ ही उठते-बैठते हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव का असर हमारे संबंधों पर नहीं पड़ता है। हम ये नहीं देखते कि कौन भारत का है और कौन पाकिस्तान का है। हमारे बीच काफी प्यार है। कुवैत की नेशनल टीम में भी भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स साथ में खेलते हैं। राजनीतिक तनाव का कोई असर नहीं होता।

सवालः कई टूर्नामेंट अब ऐसे होते हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान के साथ UAE की टीम भी शामिल होती है। इन टूर्नामेंट में जब भारत-पाकिस्तान मैच होता है तो आपकी टीम के खिलाड़ियों का क्या रेस्पॉन्स रहता है?

आसिफः हम अच्छा खेलने वाली टीम को सपोर्ट करते हैं। हालांकि, मैं पाकिस्तान से हूं तो आपको पता है कि अपनी टीम को थोड़ा-बहुत सपोर्ट तो करना पड़ता है। वैसे UAE टीम के खिलाड़ियों की बॉन्डिंग भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छी है।

मीतः जब कुवैत टीम के खिलाड़ी साथ भारत-पाकिस्तान का मैच साथ देख रहे होते हैं तो हम भी अच्छा खेलने वाली टीम को सपोर्ट करते हैं। भारत-पाकिस्तान की राइवलरी बड़ी है तो हमारे बीच थोड़ा-बहुत बैंटर होता है लेकिन ओवलऑल हम अच्छी क्रिकेट को एंजॉय करते हैं।

सवाल: आप दोनों से एक कॉमन सवाल है। अभी सबसे खूबसूरत कवर ड्राइव किसका है? बाबर आजम का या विराट कोहली का।

आसिफः बाबर आजम का।

मीतः विराट कोहली का।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *