Tyre-oil-plant is causing problems to people environment | टायर ऑयल प्लांट का संचालन, लोगों की बढ़ी परेशानी: दरभंगा में बीमारी की चपेट में आने की आशंका, DM ने दिए जांच के आदेश – Darbhanga News

दरभंगा के बहेड़ी प्रखंड के सिरुआ गांव के पास टायर ऑयल प्लांट का संचालन किया जा रहा हैं। प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुएं से आसपास के गांव के लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि धुएं से लोग एलर्जी, दमा व कैंसर जैसी घातक बीमारियों की चपेट म

.

टायर ऑयल प्लांट से निकलने वाले धुएं आसपास के गांवों में फैल जाता है। हवा का दबाव कम होने के समय लोगों की परेशानी काफी बढ़ जाती है। ग्रामीण अवधेश सिंह और घूरन का कहना है कि प्लांट से निकलने वाले धुएं से आसपास के गांवों के लोगों का दम घुट रहा है। लोगों के साथ-साथ प्लांट से निकलने वाली धुआं पेड़-पौधे के खतरा बन गया है।

लोगों के अनुसार प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुएं से मानव शरीर को होने वाले नुकसान से प्लांट संचालक को कोई मतलब नहीं है। सड़क के किनारे चल चल रहे टायर ऑयल प्लांट को बंद कराने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई गई है। लेकिन, अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

टायर ऑयल प्लांट का संचालन किया जा रहा है।

टायर ऑयल प्लांट का संचालन किया जा रहा है।

प्लांट की जांच के लिए भेजी जा रही टीम

दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रोशन ने कहा कि कोई भी प्लांट या इंडस्ट्री लगती है, तो उसे प्रदूषण विभाग का अनुमति लेना होता है। खासकर टायर जलाने जैसा कोई प्लांट है, तो बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है। आप लोगों के माध्यम से मामला संज्ञान में लाया गया है, प्लांट की जांच के लिए टीम भेजी जा रही है। उनके पास पर्याप्त रूप से प्लांट चलाने की अनुमति है कि नहीं है, या फिर अवैध रूप से प्लांट का संचालन किया जा रहा है।

टायर ऑयल प्लांट का संचालन किया जा रहा है।

टायर ऑयल प्लांट का संचालन किया जा रहा है।

डीएम ने कहा है कि अगर अवैध तरीकों से काम चल रहा है, तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। टायरों से निकला तेल सड़क निर्माण में प्रयोग होता है। बता दें कि टायर ऑयल प्लांट में टायरों को जला कर रिसाइकिल किया जाता है। इससे तेल निकलता है। यह तेल सड़क बनाने में प्रयोग होता है। प्रति लीटर इस तेल की कीमत 45 से 46 रुपए लीटर होती है। जबकि, पुराना टायर मार्केट से आसानी से 12 से 14 रुपए प्रति किलो में मिल जाता है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फिलहाल नए टायर ऑयल प्लांट लगाने पर रोक लगी हुई है। वहीं, पहले से चल रहे प्लांट के लिए शर्तें लागू की हैं, जिससे प्रदूषण का असर कम हो सके। नियमों के अनुसार हवा को साफ करने के लिए यंत्र लगाना अनिवार्य होता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *