two youths in road accident in muzaffarpur | पिकअप ओवरटेक कर रहे रेसिंग बाइक का एक्सीडेंट: मुजफ्फरपुर में 2 युवक गंभीर रूप से घायल, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार – Muzaffarpur News


मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घायलों को इलाज के लिए skmch भेज दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार की स्थिति काफी नाजुक है।

.

घटना गायघाट थाना क्षेत्र के मैथिटॉल प्लाजा के पास की है। स्थानीय लोगों के अनुसार दो रेसिंग बाइक, एक पिकअप को ओवरटेक करने के दौरान पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। घायल को बेहतर इलाज के लिए skmch अस्पताल भेज दिया जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। गायघाट दारोगा अभिलाषा कुमारी ने बताया कि सूचना मिली थी सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। गाड़ी की चाबी लगी हुई है। गाड़ी को जब्त कर थाना ले जाया जा रहा है। परिजन के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गायघाट थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे साइड कर दिया। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *