Two youths demanded ransom in Tarn Taran | तरनतारन में दो युवाओं ने मांगी फिरौती: पेंट कारोबारी से मांगे 10 लाख, खुद को बताया गैंगस्टर; दोनों पहुंचे सलाखों के पीछे – tarn-taran News


गिरफ्तार आरोपियों को अदालत ले जाती पुलिस

बहुत से युवा जल्द पैसा कमाने के चक्कर में अक्सर गलत रास्ते अपना लेते हैं, जो उन्हें सलाखों के पीछे ले जाता है। ऐसा ही ताजा मामला तरन तारन से सामने आया है। यहां रहने वाले 24 वर्षीय बिल्लू नाम के एक युवक ने 17 साल के युवक को साथ लेकर एक पेंट कारोबारी क

.

एक आरोपी की उम्र 17 साल

पैसे न देने पर उसे जान से मार देने की धमकी भी दी, आरोपियों ने खुद को गैंगस्टर बताया। शिकायतकर्ता जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने टेक्निकल टीम के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू की और फिर उनके हाथ आरोपी बिल्लू लग गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके अन्य साथी जिसकी उम्र महज 17 साल की थी और एक मोबाइल की दुकान पर काम करता था, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया अब दोनों सलाखों के पीछे हैं।

कारोबारी को जान से मारने की दिए धमकी

एसएसपी तरन तारन गौरव तूरा ने बताया कि उन्हें एक पेट कारोबारी ने शिकायत दी थी कि 23 अगस्त को उन्हें एक विदेशी नंबर और एक अन्य नंबर से 10 लाख की फिरौती के लिए कॉल आई थी और न देने पर उसे मार देने की धमकी दी गई थी मामला संवेदनशील होने के कारण टेक्निकल टीम को मोबाइल नंबरों की जांच और दूसरी तरफ सीआईए टीम को जांच के लिए तैनात किया गया।

जिसके बाद सामने आया कि जिस मोबाइल का इस्तेमाल धमकी के लिए किया गया था वह तरन तारन के सचखंड रोड पर रहने वाले बिल्लू नाम के युवक और दूसरा मोबाइल उसके 17 वर्षीय दोस्त का। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें अदालत में पेश कर पुलिस निर्माण लिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *